देश के ढेर सारे रत्नों को बेचकर मानेटाइजेशन करने में जुटे मोदीजी के नक्शेकदम पर शोभना भरतिया भी अब हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप के लिए मानेटाइजेशन अभियान शुरू कर चुकी हैं.
पहले चरण में कुर्सियों को बेचा जा रहा है. खरीद का आप्शन केवल आफिस इंप्लाइज के लिए रखा गया है.
प्रत्येक कुर्सी की कीमत पांच सौ रुपये है. एक कर्मचारी एक ही कुर्सी खरीद सकता है.
देखें इससे संबंधित मेल-
One comment on “हिंदुस्तान टाइम्स वाले भी मानेटाइजेशन में जुटे, शुरुआत कुर्सी बेचने से की!”
हिंदुस्तान के संपादक उम्रदराज हो गए हैं . संपादक की कुर्सी नीलामी प्रक्रिया में है…कितने में बोली लगेगी, यह फैसला प्रबंधन पर छोड़ दिया गया है…शोभना भरतिया के यहां कई संपादकों की आवाजाही हो रही है….प्रभात खबर, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर के संपादक भी नीलामी की होड़ में सबसे आगे हैं…हिंदुस्तान के संपादक की कुर्सी की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के साथ पूरा कुनबा बदल जाएगा…बुढा़ शेर कब तक दहाड़ता रहेगा…ये शेर की मांद में जीने वाले 0र रहने वाले भी हिंदुस्तान की कुर्सी के मोनोटाइजेशन से वाकिफ हैं…वे भी नए बब्बर शेर की तलाश में हैं, जो संरक्षण के साथ ढाचागत व्यवस्था को कोरोना काल की आर्थिक मंदी से उबार सके..मोनोटाइजेशन के इस खेल में लुटियंस मीडिया, स्पोर्ट्स मीडिया, बिजिनेस मीडिया भी लगा है..सभी अपने-अपने बब्बर शेर की तलाश में है…जो उनकी कुर्सी को भी सुरक्षा प्रदान करे….एचआर