दैनिक हिंदुस्तान नोएडा कार्यालय में इन दिनों हताशा का माहौल है। इन्क्रीमेंट में उपेक्षा और भेदभाव का शिकार हुए लोग लगातार संस्थान का दामन छोड़ रहे हैं। इस माह अब तक तीन लोग संस्थान छोड़ चुके हैं, जिनमें विनीत राय, प्रभात उपाध्याय और मनोज द्विवेदी शामिल हैं।
इस कड़ी में चौथा नाम जुड़ गया है अतुल का। अतुल स्पोर्ट्स डेस्क पर कार्यरत थे। उन्होंने अब दैनिक जागरण नोएडा का दामन थाम लिया है। वह जागरण में भी स्पोर्ट्स डेस्क पर ही सेवाएं देंगे। बताया जा रहा है कि अतुल ने हिंदुस्तान स्पोर्ट्स डेस्क पर पिछले कुछ माह से बदले हालात के चलते यहां से जाने में भलाई समझी। यहां कुछ दिनों पूर्व स्पोर्ट्स डेस्क एडिटर ने अपने एक करीबी को उंचे पैकेज पर एंट्री कराई है। इसे लेकर असंतोष का माहौल था। हाल में हुए इन्क्रीमेंट ने यह असंतोष और भड़का दिया। संपादक के चेलों की इस इन्क्रीमेंट में भी चांदी रही, जबकि चुपचाप काम करने वाले लोग हाशिये पर डाल दिए गए हैं। यहां से अभी दो विकेट और गिरने के संकेत हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
Comments on “नोएडा हिंदुस्तान में एक और विकेट चटका, दो और के अखबार छोड़ने की अटकलें”
shai hai , waise bhi hindustan main gadhe senior posts pe baith ke chote karamchariyon ka shoshan kar rahe hain , jaise do gadhe agra edition ke incharge bane baithe hain aur ek gadha BH bana rakha hai .