अगर आप Ibc24 न्यूज चैनल में काम करना चाहते हैं और यहां इंटरव्यू देना चाहते हैं तो ये ज़रूर पढ़ें.. ये उन पत्रकार भाइयों बहनों के लिये है जो नौकरी की तलाश में हैं. आजकल मीडिया में कुछ संस्थान ऐसे हैं जो आपकी मजबूरी का फ़ायदा उठाने की पूरी कोशिश करते हैं. उनमें से एक है Ibc24 न्यूज चैनल.
ये चैनल छत्तीसगढ़ में जाना माना चैनल है लेकिन यहाँ प्रोफेशनलिज्म की बेहद कमी है. यहां साक्षात्कार देने वालों से HR की बंदी सवाल कम पूछती है, बेइज़्ज़ती ज़्यादा करतीं है. फ़ोन पर तो बड़ी बड़ी बातें होती हैं लेकिन अंदर की कहानी कुछ और है.
इस संस्थान में चापलूसी चरम पर है. यहाँ टैलेंट की कोई क़द्र नहीं है. किसी के व्यक्तिगत जीवन को ध्यान में रखकर भी यहाँ साक्षात्कार होता है. HR अपने व्यवहार और बातचीत के तरीक़े के लिये जाना जाता है लेकिन Ibc24 में स्थिति ठीक उलटा है.
–राजश्री
One comment on “Ibc24 चैनल में इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इसे पढ़ लें…”
Sahi baat hai