नेटवर्क18 के न्यूज चैनल आईबीएन7 के शो ‘आज का मुद्दा’ में रविवार को मेहमानों के बीच हाथापाई हो गई। दरअसल, राधे मां और उन पर लगने वाले आरोपों को लेकर एक गंभीर चर्चा हो रही थी। लाइव कार्यक्रम में दो मेहमानों ने मर्यादा तोड़ते हुए आपस में मारपीट करने लगे।
आईबीएन7 की तरफ से बयान जारी कर इस घटना की निंदा की गई। चैनल की ओर से कहा गया है, ‘रविवार शाम पांच बजे के कार्यक्रम में ओमजी महाराज और साध्वी दीपा शर्मा के बीच अचानक हाथापाई हो गई। इसकी उम्मीद हमने नहीं की थी। हम इस घटना की पुरजोर शब्दों में निंदा करते हैं। उनसे इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं थी। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।’
लाइव मार कुटाई का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=xblYGUAUDCo
Comments on “आईबीएन7 के शो में मेहमानों के बीच हाथापाई”
जब चिडीया चुग्गयी खेत ।अब पस्ताये होत क्या।