अगर आप आइसक्रीम खाते हैं तो हो जाइये सावधान.. ये आइसक्रीम जहर के समान है जिसे खाकर आप बीमार हो सकते हैं. आगरा में आइसक्रीम को एक्सापायर एसेन्स और गन्दगी में बनाया जा रहा था. इसकी जानकारी सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार को हुई तो उन्होंने फैक्ट्री में छापामार इस पूरे काले कारोबार का भाण्डाफोड़ कर दिया.
फैक्ट्री थाना हरीपर्वत क्षेत्र में राधिका फूड प्रोडक्ट्स के नाम से चल रही थी. इस फैक्ट्री के बने प्रोडक्ट्स की पहुंच हर गली मोहल्लों में है. आइसक्रीम में शुगर की जगह बड़े पैमाने पर सैकरीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार का कहना है कि दूध और आइसक्रीम के दो नमूने लिये गये हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट.