गुजरात के वलसाड का RMD आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल जहां देसी गायों के दूध, घी, दही, मूत्र, गोबर से बने पंचगब्य, योग, संगीत के जरिए होता है चमत्कारिक इलाज.. इस अस्पताल में चार सौ गाएं हैं..यहां लोग बड़े बड़े अस्पतालों से थक हार कर, लाखों खर्च कर निराश भाव से पहुंचते हैं और पुनर्जीवित होकर लौटते हैं..और हां, यहां इलाज भी मात्र 1 रुपये में पूरे सेवाभाव से होता है..