मेरठ : यहां के पत्रकारों में शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या से जबरदस्त गुस्सा है। पत्रकारों का सत्याग्रह शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार 12जून को पूर्वाह्न 11 बजे शहर के लगभग सभी प्रमुख पत्रकार और मीडियाकर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट में जुटे।
काली पट्टियां बांधकर सभी पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन में आरोपी मंत्री और पुलिसवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस सत्याग्रह में करीब सौ वरिष्ठ पत्रकार-छायाकार श्रीकांत अस्थाना, हरिशंकर जोशी, दिनेश दिनकर, अऱविंद मिश्र, अभिषेक शर्मा, केपी त्रिपाठी, राजेश शर्मा, हेमा अग्रवाल, राजीव वशिष्ठ, रामभूल तोमर, सरदार अमरजीत सिंह, चीकू, मदन मौर्य, राजन सक्सेना, राजीव शर्मा, मुन्ना आदि ने हिस्सा लिया।