दैनिक जागरण गोरखपुर में गिरा 1 और विकेट।
गोरखपुर दैनिक जागरण में विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। कल 29 अक्टूबर को सीनियर सब एडिटर राजेश शुक्ला की सेवा समाप्त कर दी गयी।
जब वो शाम को ऑफिस पहुंचे तो संपादक मदन मोहन सिंह ने अपने केबिन में बुलाया और उन्हें मेल दिखाया कि कम्पनी ने तत्काल प्रभाव से आप की सेवा समाप्त कर दी है।
चर्चा का बाजार गर्म है कि 2 बड़े लोगों की विदाई दीवाली से पहले हो सकती है। अभी 2 दिन पहले 1 चपरासी और 1 ड्राइवर की सेवा समाप्त की गई है।