जितेंद्र कौशल सिंह-
यह वीडियो झारखंड से है जो पिट रहे हैं वह एक यूट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकार हैं जो पीट रहे हैं वह अध्यापक हैं। यह वीडियो पिछले हफ्ते का है।
दरअसल पत्रकार महोदय, प्राइमरी के क्लास रूम में जाकर टीचरों से स्वर और व्यंजन का अंतर एवं फरवरी की स्पेलिंग पूछ रहे थे जिससे शिक्षकों को गुस्सा आ गया। सवाल यह खड़ा होता है कि आप शिक्षकों के ज्ञान का मूल्यांकन क्यों करेंगे? आपको यह अधिकार किसने दिया है?
क्या आपने कभी इलाके के कलेक्टर से जाकर यह सवाल करते हैं कि तुम गर्मी के दिन में पानी की समस्या क्यों नही दूर कर पा रहे? सरकारी डॉक्टरों से पूछो कि आप अपना प्राइवेट अस्पताल चला कर सरकारी वेतन क्यों ले रहे हो,आप एसपी ,दरोगा से पूछते हैं कि फर्जी मुकदमा क्यों कर रहा है?
आप नही करेंगे क्योंकि आप डरते हैं। आप शिक्षक को डरा रहे हैं भयभीत कर रहे हैं। मुझे भी स्वर व्यंजन का अंतर नही पता मुझे भी नही मालूम खबर लिखने की तकनीक क्या होती है? मैं अंग्रेजी बोलना नही जानता, लेकिन मैं पत्रकार हूँ, रहूंगा। आपको भी बहुत सारी चीजें नही पता है। दरोगा मत बनिये, पत्रकार रहिए।
मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में पत्रकार से कोई सहानुभूति नही है। क्योंकि आप जो करने गए थे वह धमकी, ब्लैकमेलिंग गुंडई है जर्नलिज्म नही…!
वीडियो लिंक ये है-
https://www.facebook.com/100005675358061/posts/1915132032019290/?d=n