लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी से प्रकाशित अमृत विचार का विस्तार जारी है। अखबार के ग्रुप संपादक शम्भूदयाल वाजपेयी जी व प्रसार जी.एम. त्रिनाथ शुक्ला जी ने कानपुर प्रसार की जिम्मेदारी जितेन्द्र गुप्ता को सौंपी है।
जितेन्द्र गुप्ता ने दैनिक भास्कर जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में बतौर यूनिट ऑपरेशन हेड काम किया। राजस्थान में उनका लगभग 10 वर्षों तक काम करने का अनुभव है।
एक्जीक्यूटिव से यूनिट ऑपरेशन हेड तक का सफ़र करने वाले जितेन्द्र गुप्ता ने 2018 फरवरी में कानपुर सिटी हिंदुस्तान के अपकन्ट्री हेड थे। वे 15 फरवरी 2022 तक यहाँ कार्य किए। हिंदुस्तान अखबार से आये जितेंद्र गुप्ता ने अमृत विचार में सर्कुलेशन मैनेजर के पद पर जॉइन किया है।