धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव-
बलिया के पत्रकार दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार करने, कराने वालों का नाश हो।
क्या 1857 से आज़ादी के लिए लड़ने वाले बागी लोग नकल गिरोह के भय से चुप रहेंगे ?
क्या आपातकाल को पूरे देश में चुनौती देने वाले जेपी और चन्द्रशेखर के लोग नकल गिरोह को लेकर तटस्थ रहेंगे ?
ऐसा हुआ तो अनर्थ होगा।
मुझे विश्वास है कि ऐसा नहीं होगा। बागी लोग नकल गिरोह के विरोध में बगावत करेंगे।
बूढ़ा हो गया हूँ। बीमारी की वजह से तन साथ नहीं दे रहा है कि बलिया के बहादुर पत्रकार द्विग्विजय सिंह के साथ खड़ा होकर नकल गिरोह – मुर्दाबाद बोल सकूं लेकिन जगत जननी माँ दुर्गा से प्रार्थना करने की ताकत है।
इसलिए रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन भी जगत जननी माँ दुर्गा से प्रार्थना करता हूँ कि हे माँ! नकल गिरोह को बेनकाब करने वाले बलिया के पत्रकार द्विग्विजय सिंह को गिरफ्तार करने, कराने वालों का नाश करो ।
हे माँ ! लोकतन्त्र और सुराज की रक्षा करो।
धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव
वरिष्ठ पत्रकार/सम्पादक
लखनऊ
Comments on “बलिया के पत्रकार द्विग्विजय सिंह को गिरफ्तार करने और कराने वालों का नाश हो!”
ajsinghftp@gmail.com
यह अफसरशाही सरकार है। जो सिर्फ अधिकारियों के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली है। और अफ़सर बाबा को वही दिखाना चाहते हैं। जिससे उनकी क्रियाकलापों पर पर्दा पड़ा रहे। माननीय दिग्विजय सिंह जिंदाबाद!