काम का दबाव लोगों की जान लेने लगा है। यह हालत अब मीडिया में भी आ गई है। दैनिक भास्कर की कोटा यूनिट में सर्कुलेशन विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक गरूर गुप्ता जी को शनिवार को ऑन डयूटी दिन में हार्ट अटैक आया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। बहुत मुश्किल से उनकी नब्ज चली। अभी वे कोमा में हैं। सूत्रों के अनुसार ये सब प्रबंधन के अत्यधिक काम के दबाव के कारण हुआ है। यही दबाव के हालात मार्केटिंग में भी हैं। सूत्रों के मुताबिक नए यूनिट हेड विशाल मिश्रा के रवैये और अत्यधिक दबाव देने के कारण बहुत लोग तनाव और डिप्रेशन में हैं।
One comment on “काम के दबाव के चलते भास्कर कर्मी कोमा में पहुंचा!”
He is on vantilator. Bhaskar is now like a vampire, he is sucking blood of all employees.Bad, I request you to plz publish more and more on this