मोनिका की शादी हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के सोटावाली गांव में अपील नामक शख्स से करीब एक साल पहले हुई. ससुराल वाले दहेज़ की मांग करते थे. दहेज के ताने और इसके लिए किए जाने वाले अत्याचारों को मोनिका चुपचाप सहती रही.
3 जनवरी 2018 को मोनिका ने एक बेटी को जन्म दिया. फिर क्या था, दहेज के भूखे भेड़ियों ने बेटे की चाहत के चलते मोनिका पर अत्याचार बढ़ा दिया. हर रोज मोनिका के साथ मारपीट करने लगे. एक दिन ससुराल वालों ने बहुत मारा पीटा. बहू व उसकी एक माह की बेटी को घर से भगा दिया.
मोनिका अपने मायके मुरादपुर गांव आकर परिजनों को आपबीती सुनाती है. परिजन न्याय के लिए एसपी के पास पहुंचे. एसपी हापुड़ हेमंत कुटियाल ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
देखें संबंधित वीडियो :
-हापुड़ से राहुल गौतम की रिपोर्ट.