Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

काशी पत्रकार संघ योगेश गुप्ता की जेब में, नौकरी करते हैं सतना में फिर भी हैं मानद सदस्य

वाराणसी। आगामी 28 सितंबर 2014 को होने जा रहे काशी पत्रकार संघ का चुनाव मनमानी की भेंट चढ़ने जा रहा है। सालों से संघ पर कब्जा जमाये बैठे योगेश गुप्ता और उनका गिरोह किस तरह हावी है इसे संघ की मतदाता सूची में देखा जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्ता पप्पू सतना के मध्यप्रदेश जनसंदेश में कार्यरत हैं। इनकी उम्र भी इतनी नहीं कि मानद सदस्य बन सकें। लेकिन संघ का संविधान इनके और इनके गिरोह के लोगों की जेब में है। इसलिए वह जनसंदेश टाइम्स वाराणसी के नाम पर मानद सदस्य बन बैठे हैं।

वाराणसी। आगामी 28 सितंबर 2014 को होने जा रहे काशी पत्रकार संघ का चुनाव मनमानी की भेंट चढ़ने जा रहा है। सालों से संघ पर कब्जा जमाये बैठे योगेश गुप्ता और उनका गिरोह किस तरह हावी है इसे संघ की मतदाता सूची में देखा जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्ता पप्पू सतना के मध्यप्रदेश जनसंदेश में कार्यरत हैं। इनकी उम्र भी इतनी नहीं कि मानद सदस्य बन सकें। लेकिन संघ का संविधान इनके और इनके गिरोह के लोगों की जेब में है। इसलिए वह जनसंदेश टाइम्स वाराणसी के नाम पर मानद सदस्य बन बैठे हैं।

योगेश गुप्ता दो बार काशी पत्रकार संघ का अध्यक्ष और दो बार महामंत्री रह चुके हैं। इन्होंने जोड़-तोड़कर संघ का कानून इस तरह से बना लिया है कि वह और उनके गिरोह के लोग ही हर समय संघ के विभिन्न पदों पर काबिज रहें। योगेश गुप्ता ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसे लोगों को जोड़ा जो वर्किंग जर्नलिस्ट की श्रेणी में ही नहीं आते। काशी पत्रकार संघ के संविधान में यह स्पष्ट है कि इस संस्था का वही सदस्य रह सकता है जिसका कार्यक्षेत्र वाराणसी हो। साथ ही जिसके आय का मुख्य स्रोत पत्रकारिता (श्रमजीवी) हो। गैर राज्य में नौकरी करते हुए योगेश गुप्ता संघ में किसी तरह का सदस्य नहीं रह सकते। फिर वह मानद सदस्य कैसे बन गये? यह सवाल काशी के पत्रकारों के लिये यक्ष प्रश्न बन गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

28 सितंबर को काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, मंत्री और दस कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहा है। योगेश गुप्ता और इनका गिरोह गुट बनाकर चुनाव लड़ा रहा है। इससे काशी के पत्रकारों में नाराजगी बढ़ गई है। चुनाव में इस कदर गुटबाजी बढ़ गई है कि चुनाव लड़ने वाले एक दूसरे को दुश्मन की तरह देखने और मानने लगे हैं। नामांकन के दिन योगेश गुप्ता सतना से यहां आये और अपने गिरोह को लामबंद कर पर्चा भरवाया। योगेश गुप्ता के कार्यकाल में कई नई परंपरायें डाली गईं जो न सिर्फ शर्मनाक हैं, बल्कि काशी की पत्रकारिता के इतिहास को कलंकित करने वाली हैं।

काशी पत्रकार संघ का सालाना जलसा 26 जनवरी को होता है। इस दिन खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है। योगेश गुप्ता और इनके गिरोह ने इससे इतर शहर के धनपशुओं और नेताओं को खुश करने के लिए 25 जनवरी को दावत देने की नई परंपरा डाली है। इस कार्यक्रम में गुप्ता के अलावा इनके गिरोह के सदस्य तरह-तरह के (शाकाहारी-मांसाहारी) व्यंजन का लुफ्त उठाते हैं। अगले दिन 26 जनवरी को संघ के सदस्यों को सतही भोजन खिलाया जाता है। कुछ साल पहले तक इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। भेदभाव की नीति के चलते साधारण सभा की बैठक में संघ के अधिसंख्य सम्मानित सदस्य शामिल होने से कतराते हैं। यही वजह है कि संघ की बैठक में अब कभी कोरम पूरा नहीं होता। काशी पत्रकार संघ के सदस्यों को पहले साल के शुरू में ही डायरी बंट जाती थी। पिछले कुछ सालों से डायरी का प्रकाशन तब होता है जब साल बीतने लगता है और डायरी का कोई औचित्य नहीं रहता। काशी पत्रकार संघ कब तक भ्रष्टाचारियों और मनमानी करने वाले चंद पत्रकारों के खेल का अखाड़ा बना रहेगा? यह कह पाना कठिन है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

काशी पत्रकार संघ के एक सदस्य के पत्र पर आधारित रिपोर्ट. रिपोर्ट के साथ संघ के मानद सदस्यों की सूची भी संलग्न है.


उपरोक्त आरोपों पर अगर योगेश गुप्त पप्पू या उनकी तरफ से कोई विस्तार से लिखकर अपना पक्ष रखना चाहता है तो भड़ास तक अपनी बात [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस पूरे प्रकरण पर पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस क्या कहते हैं, पढ़िए…

योगेश गुप्ता दलाल नहीं हैं इसीलिए परिवार चलाने के वास्ते सतना में नौकरी कर रहे हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. subhash sharma

    September 24, 2014 at 5:36 pm

    योगेश गुप्ता जवाब दें
    काशी पत्रकार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष केडीएन राय अपने परिवार के साथ संघ भवन के गेस्टहाउस में डेढ़ महीने तक रहे, लेकिन किराया क्यों नहीं दिया। राय को योगेश गुप्ता ने ही अपने गुट से चुनाव लड़वाया था। राय तो सिर्फ दिखाने के लिए अध्यक्षी करते थे। सारा काम और लिखापढ़ी तो केडीएन राय ही करते थे। योगेश गुप्ता में जमीर बची है तो संघ को छोड़े और केडीएन द्वारा संगठन का हड़पा गया किराया भी जमा करायें। साथ ही ईमानदारी का दम भरना छोड़े।

  2. mohammd tahir

    September 25, 2014 at 1:53 pm

    साइकिल पर चलना गुनाह कैसे?
    योगेश गुप्ता सतना में बैठकर वाराणसी के पत्रकारों को लगातार फोन कर रहे हैं कि वे बीबी यादव को अध्यक्ष न चुनें। यादव निम्नकोट का फोटोग्राफर है। साइकिल से चलता है।
    शायद योगेश गुप्ता भूल गये हैं कि उनके पिता दीननाथ गुप्ता जब काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने थे तो उस समय उनके पास साइिकल भी नहीं थी। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने साइकिल खरीदी थी।
    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चाय बेतचे थे। बीबी यादव साइकिल पर चलते हैं तो काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकते। इनकी उम्मीदवारी से सभी उम्मीदवारों की नींद उड़ी है। धोखाधड़ी करके काशी पुत्रकार संघ का मेंबर बने योगेश गुप्ता में शर्म बची है तो इस्तीफा दें। सतना में बैठकर काशी पत्रकार संघ की राजनीत न करें। इतिहास गवाह है कि जितने लोग बाहर नौकरी करने गये, सभी को संघ की सदस्यता छोड़नी पड़ी। फिर योगेश गुप्ता में एेसा क्या हीरा-मोती जड़ा है जो वह सघ के संविधान से उपर हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement