Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

प्रतिभावान पत्रकार कृष्ण किसलय और भालेंदु का निधन

Urmilesh-

बिहार के सुप्रसिद्ध और प्रतिभावान पत्रकार कृष्ण किसलय Krishna Kisalay के निधन की अत्यंत दुखद सूचना उनके बेटे निशांत के ह्वाट्सेप संदेश से मिली. संदेश आधी रात का है, जिसे मैं अभी सुबह-सुबह ही देख सका. आंखों से टप-टप गिरने लगे आंसू. गला सूखने लगा और मेरे दोनों पैरों की फिल्लियों में हल्के दर्द के साथ अजीब सी सिहरन होने लगी.

Advertisement. Scroll to continue reading.
krishna kisalay

इधर कई वर्षो से किसलय से आमने-सामने की मुलाकात नहीं थी पर उनसे हमारा 35 साल पुराना रिश्ता उतना ही पुख़्ता और प्यारा था, जिसकी शुरुआत सन् 1986-87 के दौर में हुई थी. तब हम लोग नवभारत टाइम्स के बिहार संस्करण में काम करते थे. मै पटना में स्टाफ़ रिपोर्टर था और वह डेहरी-आन-सोन से संवाददाता के रूप में काम करते थे.

एक बार किसी खास स्टोरी पर काम करते हुए मुझे उनके इलाके में जाना पड़ा. उन्होने दिल से स्वागत किया और घुमाया. उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के एक दिलचस्प प्रसंग की चर्चा मेरे संस्मरणों की शीघ्र प्रकाश्य किताब मे भी दर्ज है.
कोविड-19 से उनके संक्रमित होने की सूचना मुझे विलम्ब से मिली. जिस दिन खबर मिली, मैने उनसे तत्काल संपर्क किया. उनके बेटे निशांत राज के जरिये उनकी तमाम मेडिकल रिपोर्ट भी मंगाई. मैने उसे अपने एक अत्यंत निकटस्थ डाक्टर को फॉरवर्ड किया, जो कोविड मामलों के जानकार भी हैं. डाक्टर साहब ने मुझे और उनके बेटे को बताया कि स्थानीय डाक्टर जो दवाएं चला रहे हैं, वह सब उपयुक्त हैं. हम सबको भरपूर विश्वास था कि किसलय कुछ ही दिनों में ठीक होकर सामान्य जिंदगी में वापसी करेंगे. मेरी उनसे आखिरी बातचीत 3 जून को हुई थी, जब मैंने कहा, ‘भाई किसलय बिल्कुल ठीक हो जाओगे. बस, डाक्टर की सलाह से दवा और अन्य जो भी बतायें वह चलाते जाइये. दवा के अलावा खान-पान का भी ध्यान रखें. जब भी कोई समस्या महसूस हो, बेटे से कह दें, वह मुझे फोन कर लेगा. घबराना नहीं साथी, आप ठीक होकर फिर से 63 के लगेंगे(किसलय ने कहा था कि 63 की उम्र में 73 का ‘फील’ कर रहा हूं). जब इस महामारी से देश-समाज मुक्त होगा, माहौल सामान्य होगा तो मैं एक बार आपके डेहरी आन सोन फिर आऊंगा. हम लोग मिलेंगे और घूमेंगे-फिरेगे.’

पर किसलय चले गये. ऐसा लग रहा है, अपना प्यारा छोटा भाई चला गया. आंखे फिर मान नहीं रही हैं. टप-टप किये जा रही हैं. इसी बीच कृष्ण किसलय के कर्मठ बेटे निशांत के बारे में भी सोच रहा हूं. उससे तो कभी मिला नहीं. पर मुझे विश्वास है, वह इस बड़े संकट के बीच अपना और परिवार का ख्याल रखेगा. हम सबका स्नेह तुम्हारे साथ है बेटे!

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ यादें, प्यारे भाई किसलय की:

आमतौर पर पत्रकारों और खासतौर पर हिदी पत्रकारों में आपसी ईर्ष्या-द्वेष कुछ ज्यादा ही रहता है. लेकिन कृष्ण किसलय इसके खूबसूरत अपवाद थे. सन् 1993-94 में मुझे Times Fellowship अवार्ड हुई. मुझसे पहले वह फेलोशिप हमारे विश्वविद्यालय दिनों के एक पुराने साथी पी साईनाथ को मिली थी. मेरे फेलोशिप पाने की खबर Times of india और NBT, दोनों अखबारों में प्रमुखता से छपी. आज भी याद है, बिहार के जिन कुछ पत्रकारों ने मुझे सुबह-सुबह फोन कर बधाई दी थी, उनमें डेहरी-आन-सोन के पत्रकार किसलय भी शामिल थे. उन्होने फोन पर कहा: ‘सर, मुझे अगले सप्ताह पटना आना भी है. मैं चाहता हूं कि आपका एक इंटरव्यू करूं! ‘प्रभात खबर’ के लिए भी आजकल लिखता रहता हूं. संपादक जी से पूछ लूंगा. अगर वह छापने को तैयार होंगे तो इसी यात्रा में आपका इंटरव्यू भी हो जायेगा.’

Advertisement. Scroll to continue reading.

तब मेरी उम्र 37 साल की थी और उनकी भी 36-37 ही रही होगी. मैने कहा: ‘अरे, इसमें इंटरव्यू वाली क्या बात है? फेलोशिप मिली है, इसका उपयोग कर कुछ अच्छा काम करना है ताकि एक और किताब आ जाये! आप आइये, आपका स्वागत है. आपको मिठाई भी खिलाऊगा!’ उस समय तक मेरी एक किताब-‘बिहार का सच'(1991) छप चुकी थी. बिहार और हिंदी भाषी अन्य हिस्सों में उसकी चर्चा भी हुई थी. कुछ सप्ताह बाद किसलय सचमुच पटना आये और अड़ गये कि ‘इंटरव्यू करेंगे. संपादक जी से बात हो गयी है, प्रभात खबर छापेगा.’ मैने कहा: ‘विषय क्या होगा?’ उन्होंने दिमाग बना लिया था: “यही फेलोशिप का काम, बिहार और भारत में मीडिया की स्थिति आदि!” सच पूछिये तो उस समय मीडिया, उसके समाजशास्त्र और उसके अंदरूनी मसलों की मुझे खास समझदारी नहीं थी. उन दिनों मेरा ध्यान सिर्फ़ बिहार की राजनीति, कृषि संकट और ग्रामीण क्षेत्रों की हिंसा-प्रतिहिंसा जैसे कुछ ज्वलंत विषयों पर ज्यादा था. मेरे तत्कालीन लेखन का विषय उसी के इर्द-गिर्द केंद्रित था…पर कृष्ण किसलय कहां मानने वाले थे! उन्होंने इंटरव्यू किया और वह ‘प्रभात खबर’ रांची के 13 मार्च, 1994 के अंक में वह बड़े आकार में सचित्र छपा.

किसलय बिहार के पत्रकार जरूर थे पर उनके पास राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य था. कामकाज के मामले में वह सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहे. वह मेरठ, देहरादून और कुछ अन्य जगहों पर भी रहे. उन्होंने कई बड़े और मझोले स्तर के अखबारों के लिए काम किया. तरह-तरह के लोगों के बीच रहने और काम करने से उनका परिप्रेक्ष्य और व्यापक हुआ. पिछले कई वर्षो से वह ‘सोनमाटी’ नामक पत्र का संपादन और प्रकाशन कर रहे थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दोस्त और छोटे भाई Krishna Kisalay का असमय जाना सिर्फ बिहार की पत्रकारिता की ही नहीं, संपूर्ण हिंदी पत्रकारिता की बड़ी क्षति है. अफ़सोस कि हम सब उस प्यारे इंसान को बचा नहीं सके. इस महामारी और हमारे समाज, ख़ासकर हिंदी भाषी क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य सेवा संरचना की भारी कमी के चलते मनुष्यता किस कदर लाचार हो गयी है.
सादर श्रद्धांजलि, दोस्त!

बेटे निशांत और किसलय जी के परिवार के प्रति हमारी शोक-संवेदना.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Kumar Devesh-

रायबरेली : खबर सुनकर विश्वास नही हो रहा है, भालेन्दु दादा अब गोलोकवासी हो गए हैं। दादा के सानिध्य में ही, दीनशाह गौरा ब्लाक से निकलकर फिर डलमऊ तहसील और फिर जिले स्तर पर रिपोर्टिंग करने का अवसर मिला, कार्यालय में शाम को सीढ़ियों पर चढ़ते ही गेट के पास से ही दादा की आवाज आ जाती थी, और भाई देवेश क्या हाल चाल है?

Advertisement. Scroll to continue reading.
bhalendu

दादा ने हर छोटी बड़ी खबर में कहां क्या लिखना है? कौन सा शब्द हटाना है; इसका समय समय पर बोध कराया, लंबी बीमारी से दादा ने एक योद्धा की भांति लड़ाई की आखिर कार दादा हम सब को छोड़कर चिर निद्रा में लीन हो गए हैं, रायबरेली मीडिया जगत के लिए यह एक अपूर्णनीय क्षति है और हम लोगों के लिए व्यक्तिगत क्षति भी है, दादा को विनम्र श्रद्धांजलि, भगवान दादा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।

ओम शांति!

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. डा.वीरेन्द्र आज़म

    June 9, 2021 at 10:16 pm

    अलविदा किसलय ! बहुत याद आओगे दोस्त !
    अभी भड़ास से ही अपने मित्र कृष्ण किसलय के निधन का समाचार मिला। मन बहुत विचलित और दुःखी हुआ। किसलय मेंरे साथ 2001 में दैनिक जागरण देहरादून में थे। वे कम लेकिन नपा तुला बोलते थे। शाम को खबरों का बोझ हल्का कर हम हर रोज कुछ साथियों के साथ पटेल नगर प्रेस से महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल से आगे घूमने निकल जाते थे। वह बहुत सरल, संयमी, व्यवहार कंुशल थे। उनकी मेरी खूब बनती थी। जब उन्हें पता चला कि मैं भी नवभारत टाइम्स में 1985 से 1990 तक यशस्वी संपादक राजेंद्र माथुर व एसपी सिंह के दिशा निर्देशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्य कर चुका हूं तो वे और ज्यादा सम्मान करने लगे थे। बाद में अमर उजाला सहारनपुर चला आया और उनसे मुलाकात नहीं हुयी। 2010 के आस पास मैंने उनका नंबर देहरादून के मित्रों से लिया और उन्हें फोन किया तो बहुत खुश हुए। जब उन्होंने बिहार से सोनमाटी शुरु किया तो कहा कि कुछ भेजा करों। मैंने एक दो बार भेजा भी, और उन्होंने ससम्मान उसे छापा भी। वह जब भी कुछ अलग लिखते तो मुझे व्ट्सऐप करते। दो दिन पहले ही उनका स्मरण आ रहा था और सोच रहा था कि उन्हें फोन करुंगा। जब भी बिहार जाने की सोचता तो किसलय याद आते। वह मेरा बिहार थे। लेकिन आज उर्मिलेश जी के जरिये ये खबर पढ़कर मन को गहरा झटका लगा। अलविदा दोस्त ! अलविदा कृष्ण! तुम बहुत याद आओगे। जब भी देहरादून जागरण की बात होगी, उस चर्चा में तुम पहले भी रहे हो, आगे भी रहोगे। तुम्हें मेरा मन की गहराईयों से नमन! किसलय जी के बेटे और परिवार को भगवान ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओइ्म शांति!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement