Liver Elastography टेस्ट के बारे में कितना जानते हैं आप!

Share the news

कविता सिंह-

ये एक रिपोर्ट मेरे पास Facebook friend आयी , इसमें पेसेंट का बिलीरुबिन हमेशा बढ़ा हुआ आता था। जिस पर इन्होने दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल में जांच कराई जिसमे CAP की वैल्यू 274 आयी और E (kpa ) की वैल्यू 7.1 आयी है.

इस टेस्ट का नाम Liver Elastography है। यह लिवर का एडवांस टेस्ट है। जैसे आप लोगो ने ये सुना होगा की डाक्टर बताते है की आपका लिवर फैटी है। ये बहुत साधारण सी बात मानी जाती है। यहाँ तक की डाक्टर भी इसे सीरियसली नहीं लेते है। अब इस टेस्ट में CAP ये बताता है की लिवर के चारो तरफ कितना फैट जमा है। इसकी रेंज 200 से 400 तक होती है।

दूसरा फैक्टर E (kpa ) जो ये बताता है की लिवर में कितनी कठोरता आ गयी है इसकी रेंज 2 से 7 तक होती है। यहाँ पेशेंट का थोड़ा ज्यादा है।

दरसल जो लोग मोटे होते है और जो ये कहते है की मेरा हाजमा अच्छा नहीं है , उनमे फैटी लिवर के बहुत चांस होते है। इसके साथ जो शराब का अत्यधिक सेवन कर रहे है। जो ठेले खोमचो पर जले तेल में चाट भटूरा खा रहे है या फिर जिन्हे थाइरोइड की प्रॉब्लम है , उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हमारा लिवर हमेशा साथ नहीं देगा



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *