राघवेंद्र प्रताप सिंह-
आज से लोक भवन में पत्रकार प्रेस रूम पत्रकारों के लिए बंद, प्रेस रूम में सीएम कंट्रोल रूम फिर से हुआ स्थापित। कर्मचारी अरुण , रजनीश, को एनेक्सी में शिफ्ट किया गया। लोक भवन में अब पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था समाप्त।
खेमों में बट कर दो कमेटी बनाने वाले अहंकारी वरिष्ठ पत्रकारों को सरकार का ये पहला तोहफा सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। खास कर उन 847 पत्रकारों को जो उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं।