सर नमस्कार,
मैं असफाक अली हूं. पत्रकार हूं. यूपी के जनपद महराजगंज में प्रथा इंडिया न्यूज़ प्रभारी हूं.
मैं आज सार्वजनिक शौचालय की अनियमितता से संबंधित खबर कवर कर रहा था. तभी दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार सुधांशु तिवारी ने धमकाया और बोले कि खबर चलाने से क्या मिलेगा. उन्होंने ठेकेदार द्वारा फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी भी दी.
धमकी दिए जाने का फोन मैंने रिकॉर्ड कर लिया है.
सुनें आडियो-
असफाक अली
पत्रकार
महराजगंज