जयपुर से सामाजिक व साहित्यिक सरोकारों की पत्रिका “माही संदेश” की शुरुआत हुई है. पत्रिका की प्रथम प्रति सूचना आयुक्त (राजस्थान सरकार) आशुतोष शर्मा को भेंट की गई. सूचना आयुक्त ने माही संदेश पत्रिका के प्रबंध संपादक कर्नल अमरदीप सिंह (सेना मेडल- सेवानिवृत्त), संपादक रोहित कृष्ण नंदन एवं सोशल मीडिया मैनेजर सूर्य प्रकाश उपाध्याय को इस सार्थक पहल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इससे पहले पत्रकार रोहित कृष्ण नंदन ने तकरीबन पांच वर्षों तक राजस्थान पत्रिका में उप संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दीं. अब रोहित कृष्ण नंदन बतौर प्रकाशक, संपादक व मुद्रक के रूप में माही संदेश नामक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका लेकर आये हैं. माही संदेश मासिक पत्रिका के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9887409303 पर भी सीधे संपर्क कर सकते हैं.