आरोपी चौकी प्रभारी समेत एक अन्य सिपाही पर अभी भी नहीं हुई कार्यवाही
शाहजहांपुर से खबर है कि कोतवाली की अजीजगंज पुलिस चौकी के तहत आने वाली कांशीराम कॉलोनी की निवासी रुखसार से पुलिस वालों ने गालीगलौज की. रुखसार पेशे से पत्रकार हैं. वे अपने एरिया में होने वाली हर खबर को प्रमुखता से छापती हैं. इसी बात से चौकी अजीजगंज के पुलिस कर्मी उनसे खफा रहते थे. इसी क्रम में 08 फ़रवरी को रात करीब 9 बजे के आसपास उनके घर चौकी का सिपाही शराब के नशे में घुस गया और गालियां देने लगा.
महिला पत्रकार रुखसाना ने जब इस बात का विरोध किया तो उक्त सिपाही ने रुखसार के साथ मारपीट की. इससे महिला पत्रकार के शरीर से लेकर हाथ में चोटें आयीं. उसने इस बात की लिखित शिकायत एसपी केबी सिंह से की. एसपी ने जांच सीओ सिटी को सौंप दी. जाँच के बाद आरोपी सिपाही विनोद यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया. लेकिन मामले को काफी दिनों तक दबाये रखने वाले चौकी प्रभारी समेत एक सिपाही पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
योगेन्द्र सिंह
बरेली