कोटा (राजस्थान) : मजीठिया वेज बोर्ड आयोग से संबंधित सुनवाई कार्यक्रम बुधवार से यहां शुरू हो गई, जो 31 जुलाई तक जारी रहेगी।
संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार एवं अन्य समाचार पत्र कर्मचारी (सेवा की शर्ते) और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 1955 तथा केन्द्र सरकार द्वारा गठित मजीठिया वेज बोर्ड अवार्ड की सिफारिशें लागू करवाने के संबंध में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में बुधवार 1 जुलाई से श्रम विभाग कार्यालय में निरीक्षकगण द्वारा श्रमजीवी पत्रकार एवं अन्य समाचार पत्र कर्मचारियों की वेजबोर्ड के अवार्ड की सिफारिशों पर सुनवाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह सुनवाई प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक कोटा जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 31 में आयोजित की जायेगी। इसमें पक्षकार सुनवाई के दौरान अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता हैं।