
अमर उजाला गुरुग्राम ‘बिना मास्क शादी में बराती’ खबर दो बार छापता है लेकिन मुख्यंत्री के साथ नेता लोग जब शादी में बिना मास्क दिखते हैं तो अमर उजाला उनकी अनदेखी करता है… ये दोगलापन क्यों…
अमर उजाला गुरुग्राम में 26 नवंबर को ‘नियम ताक पर रख बिना मास्क नाच रहे बराती’ खबर प्रकाशित हुई……सेम यही न्यूज इसी दिन पंजाब केसरी गुरुग्राम में भी प्रकाशित हुई।
उसके बाद 28 नवंबर को दोबारा खबर प्रकाशित हुई ‘बिना मास्क नाच रहे बराती’… इसके साथ-साथ ही पेज 5 पर खबर ‘अभय चौटाला के बेटे करण की गुरुग्राम में हुई शादी’ प्रकाशित हुई।
चौटाला वाली खबर में प्रकशित फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिना मास्क के सामाजिक दूरी की अवहेलना हो रही है।
लेकिन आज के दौर में मौजूदा सरकार के खाए नमक का गुलाम बना गुरुग्राम अमर उजाला शादी में जनता के मास्क न पहनने की खबर दो बार प्रकाशित करता है। लेकिन नेताओं की शादी में बिना मास्क मुख्यमंत्री और उसके मंत्री नियम तोड़ते हैं तो अमर उजाला की निर्भीकता की बत्ती बन जाती है।
आखिर अखबार की प्रतिष्ठा दांव पर रखकर सरकार के नमक का फर्ज भी तो अदा करना है।
गुरुग्राम के एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.