सहारनपुर : जिले के ननौता कस्बे की एक मस्जिद में मुअज्जिन ने टोना-टोटका करने में विफल होने पर दो बच्चियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। एक बच्ची को गंभीर हालत में देहरादून के अस्पताल में भरती कराया गया है।
ननौता के छत्ता मोहल्ला निवासी शमशाद की आठ वर्षीय बेटी शिफा रोज शाम मुअज्जिन मुर्सलीन से ऊर्दू और कुरान पढ़ने मस्जिद जाया करती थी। शनिवार को भी जब वह मोहल्ले की ही एक लड़की के साथ मस्जिद गई तो कुछ देर पढ़ाने के बाद मुर्सलीन शिफा पर टोना-टोटका करने लगा। इसका विरोध करने पर मुर्सलीन ने दोनों बच्चियों पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी।
बच्चियों के शोर मचाने पर लोग तुरत मौके पर पहुंच गए, जिससे दोनों की जान बच गई। गंभीर रूप से झुलसी शिफा का देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोग जब मुर्सलीन को पीट रहे थे, वहां नगर पंचायत चेयरमैन अफजाल खान भी पहुंच गए। वह हंगामे को शांत कराने लगे, इसी बीच आरोपी मुर्सलीन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिफा के भाई जमशेद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तलाशी में मुसर्लीन के कमरे से दो छुरियां और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं।