मीडिया की छात्रा तपस्या शर्मा इस योगी राज में लफंगों से इस कदर परेशान थीं कि वे लगभग सुसाइड की सोचने लगी थीं. पुलिस की लफंगे के साथ मिलीभगत के चलते उन्हें हर पल, हर मोड़ पर उत्पीड़न झेलना पड़ा. गाजियाबाद की स्थानीय इलाकाई पुलिस बजाय इस लड़की की मदद करने के, लफंगों के साथ खुलेआम खड़ी दिखी.
गरीब परिवार के इस मजबूत इरादों वाली लड़की का जीना मुहाल हो चुका था. हर तरफ से थकी हारी इस लड़की ने अपनी पूरी कहानी को अपने मोबाइल से रिकार्ड किया और भड़ास के पास भेजा.
वो लफंगें दिन में और रात में कभी भी इस लड़की को फोन, मैसेज कर धमकाते गरियाते रहे. शराब पीने के बाद आ जाते और पिता के सामने ही गालियां बकते.
भड़ास पर इस मीडिया छात्रा की खबर छपने और एफबी व ट्विटर पर मुहिम चलाए जाने के बाद आनन फानन सक्रिय हुई गाजियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
सोशल मीडिया पर सक्रियता के देखें कुछ स्क्रीनशाट…
सौरभ कुमार की रिपोर्ट.
मूल खबर….