बिज़नेस चैनल पर प्रकट होने वाले शेयर विशेषज्ञों के यहाँ सेबी की छापेमारी के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि किन किन के यहाँ ये छापे पड़े हैं? सेबी ने किन लोगों के यहाँ छापे पड़े हैं, इसका खुलासा नहीं किया है। बस यह बताया है कि कुल छह चीजों (व्यक्ति या कंपनी या संस्था या तीनों) पर छापेमारी की गई है।
इधर बिज़नेस चैनल पर नज़र रखने वालों ने गिनती शुरू कर दी है कि कौन कौन बाजार विशेषज्ञ इस चैनल से अचानक ग़ायब हो गए हैं।
छापे की ज़द में आए ये सभी एक्सपर्ट सभी बिज़नेस चैनलों में जाते रहते हैं इसलिए किसी एक चैनल से इनका नाम जोड़ना उचित नहीं है।
फिलहाल तो सबसे ज्यादा मौज में सीएनबीसी आवाज़ है। गेस्ट्स की लंका लगने पर यहाँ उल्लास का माहौल है। भाई लोग सेबी छापे की खबर ठोंक के चला रहे हैं।
मूल खबर-
बिजनेस न्यूज चैनलों के मार्केट एक्सपर्ट्स पर सेबी का देशव्यापी छापा, मचा हड़कंप
ये भी सुनें-
सेबी छापे पर ज़ी बिज़नेस एडिटर अनिल सिंघवी की प्रतिक्रिया