अमर उजाला जम्मू गोरखपुर, मेरठ और हिमाचल के संपादकीय प्रभारी रहे मृत्युंजय कुमार एक नए प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार नई दिल्ली कनाट प्लेस से निकलने जा रही राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका ओपिनियन पोस्ट का काम बतौर संपादक देखेंगे।
अगले महीने इसकी लांचिंग की तैयारी है। इस महीने कई और बड़े नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़नेवाले हैं। मृत्युंजय कुमार अमर उजाला के सफल संपादकों में से रहे हैं। अमर उजाला गोरखपुर संस्करण को उन्होंने नई उंचाइयों तक पहुंचाया था। कांपैक्ट की भी सफल लांचिंग हुई थी। हिमाचल में भी उनके कार्यकाल में अमर उजाला की प्रतिष्ठा बढ़ी थी। कहते हैं कि वरिष्ठों के एक गुट के निशाने पर आने के बाद उन्होंने अमर उजाला छोड़ दिया।
Comments on “‘ओपिनियन पोस्ट’ पाक्षिक पत्रिका से जुड़े मृत्युंजय कुमार”
मृत्युजय जी कभी गोरखपुर अमर उजाला को ३७ हजार कॉपी अखबार बिकता था आज १६ हजार पर सिमट गया है. जाहिल संपादक प्रभात सिंह की वजह से तीसरे नंबर पर आ चुका हैं. एक महाने में पांच लोग संस्थान छोड. चुके हैं. तीन लोग छोड़ने की तैयारी में हैं. कॉपैक्ट महीनों से लावारिश हैं . मालिक संपादक को दुबई में बैले डांस दिखा रहा हैं. पतन स्टार्ट हैं कफन ओढाना बाकी हैं