झांसी मीडिया क्लब के मुकेश वर्मा अध्यक्ष व जावेद असलम बने उपाध्यक्ष

Share the news

झांसी मीडिया क्लब की कमान इस बार पत्रकारों ने नए चेहरों के हवाले कर दी है। अध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी सदस्य तक सभी पहली बार चुनाव जीते हैं। नतीजों के बाद अध्यक्ष पद पर मुकेश वर्मा तो महामंत्री पद पर हेमंत ठाकुर को विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर जावेद असलम निर्वाचित घोषित किए गए। 

पत्रकार भवन में प्रात: 9 बजे शुरू होकर 2 बजे तक चले मतदान के दौरान 266 मतदाताओं में से 237 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर मुकेश वर्मा ने 83 वोट पाकर शशांक त्रिपाठी को 16 वोट से हरा दिया। उपाध्यक्ष पद पर जावेद असलम ने 89 वोट प्राप्त कर एस.एस झा को 27 वोट से पराजित कर दिया। महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर के बाद हेमेंद्र ठाकुर ने 87 वोट पाकर दीपचंद्र चौबे को तीन वोटों से हरा दिया। संगठन मंत्री पद पर इमरान खान 78 वोट पाकर जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर 74 वोट पाकर अख्तर खान दूसरे नंबर पर रहे। इस पद पर विशेष बात यह रही कि चार वोट से जहां जीत और हार का फैसला हुआ तो इतने ही वोट अवैध घोषित हुए हैं।

कोषाध्यक्ष पद पर प्रभात साहनी 87 वोट पाकर विजयी हुये, दूसरे स्थान पर भूपेंद्र रायकवार 71 वोट पाकर रहे। आय व्यय निरीक्षक पद पर रानू साहू 77 वोट पाकर विजयी हुये, दूसरे स्थान पर बृजेंद्र खरे 58 वोट पाकर रहे। कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों पर नवल किशोर शर्मा 124 वोट, प्रमोद कुमार गौतम 122 वोट, राकेश शर्मा 118 वोट, बृजेंद्र कुशवाहा 112 वोट, रोहित झा 111 वोट, प्रवेंद्र सिंह 105 वोट, भरत कुलश्रेष्ठ 90 वोट, नितेश चौरसिया 84 वोट, मनोज रेजा 83 वोट, तारिक इकबाल शीबू 77 वोट एवं सुनील रायकवार 75 वोट पाकर विजयी हुये। मतदान एवं मतगणना चुनाव अधिकारी के रूप में प्रणय श्रीवास्तव एडवोकेट, राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिरौठिया, रवि माथुर एडवोकेट, कर्मचारी नेता मुकुल वर्मा, कर्मचारी नेता महेश दीक्षित, पुरूषोत्तम पुरवार एडवोकेट, शिक्षक नेता नरेंद्र पस्तोर, रफीक खान एडवोकेट, अजय गोयल एडवोकेट, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट ने सम्पन्न कराई। 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाम 4 बजे पत्रकार भवन में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। झांसी मीडिया क्लब में युवाओं के निर्वाचित होने के बाद अन्य दूसरे गुट के चेहरे की हवाईयां उड़ी रही। भले ही उस गुट ने झांसी मीडिया क्लब की सदस्यता न ली हो, लेकिन परिणाम जानने के लिए उत्सुक नजर आए। इस गुट ने झांसी मीडिया क्लब न बनने को लेकर कई प्रयास किए थे, लेकिन वह इसमें फेल हो गए। 

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *