मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने रंजन गोगोई की तुलना रंडी से की। उन्होंने कहा कि रंडी भी इतने कम पैसों में नहीं बिका करती। न्यूज नेशन चैनल से एक बातचीत के दौरान मुनव्वर राणा ने रंजन गोगोई पर ये टिप्पणी की.
ज्ञात हो कि रंजन गोगोई भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. उनके कार्यकाल में केंद्र की भाजपा सरकार के पक्ष में ढेरों फैसले आए. आरोप है कि राज्यसभा की मेंबरी के लिए रंजन गोगोई बिक गए और सारे फैसले एकतरफा तौर पर मोदी सरकार के फेवर में देते रहे. मुख्य न्यायाधीश पद से रिटायर होने के बाद रंजन गोगोई को मोदी सरकार ने राज्यसभा भेज दिया जिसके बाद पूरे देश में गोगोई की आलोचना शुरू हो गई.
मुनव्वर राणा की टिप्पणी के वीडियो को भाजपा नेता और यूपी के सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्टवीट करते हुए मुनव्वर राणा को जमकर खरी खोटी सुनाई है. वैसे, सत्ताधारी पक्ष के लोगों को मुनव्वर की टिप्पणी नागवार गुजरेगी ही क्योंकि दलीय निष्ठा के कारण ढेर सारे जेनुइन मुद्दों पर अजब-गजब स्टैंड लेने पड़ जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ शायर मुनव्वर राणा के साहस की तारीफ हो रही है कि उन्होंने बिना डरे बिना दबाव में सच को साफ साफ कह दिया जो कि एक अच्छे शायर की पहचान होती है.
देखें वीडियो और पढ़ें शलभ मणि त्रिपाठी की टिप्पणी-