झांसी मे 6 दिन से गायब अरबपति सर्राफा व्यापारी राजू कमरया का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. झांसी के इलाईट चैाराहे से दिन दहाड़े चारपहिया गाड़ी में अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को अगवा कर लिया. झांसी जेल में कैद कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी पर शक की सुई घूमी तो पुलिस प्रशासन ने पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को शक है कि इस अपहरण काण्ड में मुन्ना बजरंगी का हाथ हो सकता है.
सूबे में योगी सरकार आते ही इस कुख्यात अपराधी का जेल स्थानातरण झांसी से पीलीभीत कर दिया गया था लेकिन वह अपनी जिद और कानूनी हथकण्डे के बल पर पुनः झांसी जेल कुछ दिन पूर्व आया. प्रशासन को मिले कुछ सबूत से शक जाहिर हो रहा है कि अरबपति सोना व्यापारी राजू कमरया को माफिया मुन्ना बजरंगी के गुर्गों ने उठाया है. मुन्ना बजरंगी जेल से ही अपनी टीम को आपरेट करता है. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी अपने साथ मुन्ना बजरंगी को पूछताछ के लिए ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
झांसी से मधुर यादव की रिपोर्ट. संपर्क- 8853719246