इस IRS अफसर ने किया चिदंबरम, प्रणय राय और NDTV को एक्सपोज… देखें 3 Video

Share the news

एसके श्रीवास्तव, आईआरएस अधिकारी

ये हैं आईआरएस अफसर संजय श्रीवास्तव. इन्हें एसके श्रीवास्तव यानि संजय कुमार श्रीवास्तव भी कहा जाता है. इन दिनों नोएडा में आयकर भवन में पदस्थ हैं. इस बहादुर अफसर ने पी. चिदंबरम, प्रणव राय और एनडीटीवी के काले धन के खेल का भंडाफोड़ तब किया था जब चिदंबरम खुद वित्त मंत्री हुआ करते थे. ऐसे में पूरा शासन सत्ता एसके श्रीवास्तव के पीछे पड़ गया और इन्हें पागल तक करार दिया गया. पर यह अफसर न झुका, न टूटा. इनके खिलाफ दो महिला आईआरएस अफसरों के जरिए छेड़छाड़ के झूठे मकुदमे तक लिखवाए गए. पर सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. उस दौर में सिर्फ भड़ास एक ऐसा पोर्टल था जो एसके श्रीवास्तव के खुलासे के साथ खड़ा था और उनकी सारी बातों, परेशानियों, खुलासों को बिना डरे छापता रहा

आज पूरी दुनिया को पता है कि मीडिया में काले धन के खेल को किस तरह पी. चिदंबरम और प्रणव राय ने मिलकर अंजाम दिया और इसमें सहयोगी बने दूसरे कई पत्रकार, उनकी पत्नियां और एंकर आदि. संजय श्रीवास्तव की जुबानी चिदंबरम और प्रणय राय की काली कहानी. एसके श्रीवास्तव का यह इंटरव्यू भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह ने अपने मोबाइल फोन से नोएडा के आयकर भवन में किया. भड़ास के आठवें स्थापना दिवस पर ये चर्चित आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव मीडिया में काले धन के खेल पर विस्तार से खुलासा करेंगे इसलिए आप भी 11 सितंबर 2016 दिन रविवार को दोपहर एक बजे रफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में पहुंचना न भूलें.

इंटरव्यू के तीन लिंक ये हैं :

https://www.youtube.com/watch?v=837EMpaCRUU

https://www.youtube.com/watch?v=0pQ_wsi6FCw

https://www.youtube.com/watch?v=c9qG6xDTnes


पूरे मामले को जानने-समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें….

एनडीटीवी मनी लांड्रिंग केस : सीबीआई जांच के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश समेत कइयों ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

xxx

IT slaps ₹525 cr fine on NDTV!

xxx

अभिसार शर्मा और एबीपी न्यूज़ का कोर्ट में बचाव क्यों कर रहे हैं सीबीडीटी और आयकर विभाग?



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *