
एसके श्रीवास्तव, आईआरएस अधिकारी
ये हैं आईआरएस अफसर संजय श्रीवास्तव. इन्हें एसके श्रीवास्तव यानि संजय कुमार श्रीवास्तव भी कहा जाता है. इन दिनों नोएडा में आयकर भवन में पदस्थ हैं. इस बहादुर अफसर ने पी. चिदंबरम, प्रणव राय और एनडीटीवी के काले धन के खेल का भंडाफोड़ तब किया था जब चिदंबरम खुद वित्त मंत्री हुआ करते थे. ऐसे में पूरा शासन सत्ता एसके श्रीवास्तव के पीछे पड़ गया और इन्हें पागल तक करार दिया गया. पर यह अफसर न झुका, न टूटा. इनके खिलाफ दो महिला आईआरएस अफसरों के जरिए छेड़छाड़ के झूठे मकुदमे तक लिखवाए गए. पर सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. उस दौर में सिर्फ भड़ास एक ऐसा पोर्टल था जो एसके श्रीवास्तव के खुलासे के साथ खड़ा था और उनकी सारी बातों, परेशानियों, खुलासों को बिना डरे छापता रहा