एबीपी न्यूज की एंकर नेहा पंत ने इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड निवासी नेहा इस चैनल के साथ सात साल से थीं. वे स्टार न्यूज, लोकसभा टीवी में भी काम कर चुकी हैं. नेहा जल्द ही एक बड़े न्यूज चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत करने वाली हैं.
उधर, वरिष्ठ पत्रकार अनुभा भोंसले ने सीएनएन न्यूज18 से इस्तीफा देकर दैनिक जागरण ग्रुप का हिस्सा बन गई हैं. वे डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया में सेवा देंगी. उन्हें डिजिटल विडियो ऑपरेशंस की कमान दी गई है. वे सीईओ भरत गुप्ता को रिपोर्ट करेंगी. अनुभा इंडियन एक्सप्रेस, जी मीडिया, एनडीटीवी में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मिल चुका है.