Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

ये न्यूज़ चैनलों का आपातकाल है… खोजी पत्रकारिता वेंटिलेटर पर है… : रजत अमरनाथ

Rajat Amarnath

खोजी पत्रकारिता यानि INVESTIGATIVE JOURNALISM आज वेंटिलेटर पर है… अंतिम सांसें ले रहा है… कभी कभी उभारा लेता भी है तो सिर्फ INDIAN EXPRESS और THE HINDU जैसे अख़बारों की वजह से… टीवी के खोजी पत्रकारों और संपादकों की नज़र में खोजी पत्रकारिता का मतलब सिर्फ और सिर्फ स्टिंग है… आखिर ऐसा हो भी क्यों न जब मालिकान और संपादक ही अपना हित साधने के लिए सत्ता के चरणों में दंडवत हैं… मालिकों को राज्यसभा की सीट चाहिए तो संपादक को TRP के जरिए कमाई ताकि उसकी मठाधीशी कायम रह सके….

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक खबर के बदले Deepak Sharma जैसे लाजवाब खोजी पत्रकार निकाल दिए जाते हैं और तो दूसरी तरफ अंडरवर्ल्ड में भी अपनी खोजी खबरों के जरिए पैठ बनाने वाली Sheela Raval को भी टीवी पर एंटरटेनमेंट की खबर करते देखा जा सकता है… वैसे टीवी पर कई बार “छोटा शकील” को शीला जी को “दीदी” कहते सुना है… आखिर किसी भी चैनल का मालिक या संपादक कागजों में लिपटे भ्रष्टाचार को उजागर क्यूँ नहीं करना चाहते? अपने ही अच्छे और सोर्सफुल रिपोर्टर का इस्तेमाल सही तरीके से क्यूँ नहीं करते?

Advertisement. Scroll to continue reading.

पांच राज्यों मे सत्ता परिवर्तन हुआ है… पांचों ही राज्यों में भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार थी… सत्ता परिवर्तन भी इसी वजह से हुआ है… इस समय पांचों राज्य खबरों से लबरेज हैं… लेकिन सारे चैनल “योगी मय” “मोदी मय” हैं… कोई भी चैनल चाहे तो पिछली सरकारों का कच्चा चिठ्ठा खोल कर रख दे… और जनता को बता दे कि बादल ने कितना लूटा? हरीश रावत ने कितना सरकारी पैसा सत्ता पाने के लिए लुटाया? उत्तर प्रदेश में चाचा से भतीजे की लड़ाई की असली वजह क्या थी? खनन की बंदरबांट क्या थी? बुआ भतीजा अब क्यों एक हो रहे हैं? रातोंरात जो अधिकारी हटाए जा रहे है उसके पीछे की वजह क्या है? गोआ में कौन कौन बिका, कितने में बिका? मणिपुर की सरकार बनने के क्या मायने हैं? लेकिन ये सब खबरें करेगा कौन?

ये न्यूज़ चैनलों का आपातकाल है… जहां अब ज़रूरत उदय शंकर जी, राजू संथानम जी, शाज़ी ज़माँ जी, अरूप घोष जी, प्रभात डबराल जी, विनोद दुआ जी, शीला रावल जी जैसों की जरूरत नहीं है जो रिपोर्टर के पीछे खड़े हो कर कहें कि “तुम ठोको नेता मंत्री अधिकारी को, मैं निपट लूंगा… बस सबसे बढ़िया ख़बर लाओ…”

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिसका भी नाम लिखा है उनके साथ काम करने और उन्हें करीब से जानने का मौका भी मिला था…

वरिष्ठ टीवी पत्रकार रजत अमरनाथ की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement