हरिद्वार जिला प्रेस क्लब के हुए दो फाड़। महामंत्री संजय कश्यप सहित कई सदस्यों ने दिया इस्तीफा। पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिये नये न्यूज क्लब उत्तराखण्ड का हुआ गठन जिसमें संजय कश्यप अध्यक्ष और अनिल बिस्ठ को महामन्त्री का कार्यभार सौंपा गया और हरिद्वार जिला प्रेस क्लब के कई सदस्यों सहित पदाधिकारियो ने न्यूज़ क्लब में सदस्यता ली। अध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि अगर किसी भी न्यूज़ क्लब के पत्रकार के साथ कोई भी परेशानी होगी तो न्यूज़ क्लब का हर आदमी अपने उस साथी के हर अच्छी और बुरी स्थिति के साथ खड़ा होगा।
हरिद्वार जिला प्रेस क्लब का गठन आज से 6 वर्ष पूर्व किया गया था जिसमे 6 वर्ष से ही अध्य्क्ष राकेश वालिया और कोषाध्यक्ष मनोज चले आ रहे हैं। बात करें महामन्त्री की तो इन 6 वर्षों में 6 महामन्त्री आये और कइयों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जब पूर्व महामन्त्री अनिल बिस्ठ ने कोषाध्यक्ष से हिसाब माँगा तो उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब संजय कश्यप को। आखिर कब तक यही चलता रहेगा। अब देखना ये है कि क्या आगे भी महामन्त्री पर गाज गिरेगी या फिर नया अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा।
हरिद्वार से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.