न्यूज़ नेशन से कर्मचारियों के इस्तीफ़े देने का सिलसिला लगातार जारी है और इस क्रम में अब ऐंकर सबीना तमांग ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है।
माना जा रहा रहा है की सबीना को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उन्होंने रुकने से इनकार कर दिया है।
हाल फ़िलहाल में 15-20 कर्मचारियों ने न्यूज़ नेशन का साथ छोड़ दिया है। इसमें से 4 तो ऐंकर ही हैं। ऐंकर की लिस्ट में मक़सूद और करिश्मा इसी हफ़्ते जी हिंदुस्तान जा चुके हैं वहीं नैना ने टाइम्ज़ नवभारत को दामन थाम लिया है।
अब सबीना के जाने से न्यूज़ नेशन को बड़ा झटका लगा है। ख़बर है कि चैनल में चल रहे नेगेटिव माहौल को देखते हुए कोई भी रुकने को तैयार नहीं है।