अखबार के मालिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भेजा नोटिस

Share the news

Deepak Sharma : अखबार के मालिक के खिलाफ ED का नोटिस. मालिक ने अखबार के सम्पादक को नोटिस यानी जांच खत्म करवाने की ज़िम्मेदारी दी. संपादक ने ये काम बिजनेस ब्यूरो चीफ को सौंपा. ब्यूरो चीफ ने फाइनेंस सेक्रेटरी से जांच रुकवाने के सिफारिश की. फाइनेंस सेक्रटरी ने ब्यूरो चीफ से कहा कि एक बार वित्त मंत्री से भी बात कर लें. बिना मंत्री के ED जांच नही रोकेगा. वित्त मंत्री ने ब्यूरो चीफ को मिलने का वक़्त नही दिया.

आखिरकार अपने मालिक की एक जांच रुकवाने के लिए देश का एक बड़ा अखबार वित्त मंत्री के आगे बिछ गया. मित्रों ऐसे अखबार से आप क्या उम्मीद करते हैं? ऐसे अखबार के संपादक से आप क्या उम्मीद करते हैं? ऐसे अखबार के ब्यूरो चीफ से आप क्या उम्मीद करते हैं?

काश ऐसा अखबार देश में एक ही होता तो मै आपको इस अखबार का नाम ज़रूर बताता. पर हकीकत और भी हैरान करने वाली है .. मित्रों, इसे पेशेवर मजबूरी कहें या चापलूसी की इंतिहा, हमारे बीच ऐसे कई पत्रकार हैं जो आज सरकार से लाईजनिंग को सफलता की सीढ़ी मान बैठें हैं. इसके संकेत और साक्ष्य आपको समय समय पर कई मीडिया पोर्टल पर पढ़ने को मिलते हैं. आज सच यही है कि जो जितना बड़ा लाईजनर है. मालिक की निगाह में उतना ही बड़ा पत्रकार है. ये देश का दुर्भाग्य है कि जहाँ हर तीन ग्रेजुएट में से एक बेरोजगार है, जहाँ हर तीसरे नागरिक में एक BPL है और जहाँ पारदर्शिता का मानक पिछड़े देशों से भी ज्यादा गिरा हुआ है वहां इन्कलाब लाने वाले अखबार सच से समझौता कर बैठे हैं

आजतक न्यूज चैनल से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा के फेसबुक वॉल से.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “अखबार के मालिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भेजा नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *