चंडीगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश राय तीन प्रदेशों के ब्यूरो हेड बने हैं. सूर्या समाचार चैनल ने ओम प्रकाश राय को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के ब्यूरो हेड के रूप में तैनाती दी है. ओम प्रकाश राय ने चंडीगढ़ में अपने कार्यभार को संभाल लिया है.
वे चंडीगढ़ आफिस में पदस्थ रहते हुए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के ब्यूरो को संभालेंगे. नये साल की शुरुआत में 1 जनवरी को राय ने सूर्या समाचार के साथ अपनी नयी पारी शुरू की।
ज्ञात हो कि राय पूर्व में स्टार न्यूज, सहारा समय, चैनल वन, ईटीवी, जी न्यूज, सुदर्शन न्यूज आदि में काम कर चुके हैं। ओम प्रकाश राय मूलत: बिहार के बक्सर के रहने वाले है और पिछले 11 सालों से चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में राय की अच्छी पकड़ है।
Comments on “ओम प्रकाश राय इस चैनल के लिए तीन प्रदेशों के ब्यूरो हेड बने”
congratulations for Om Prakash Sir
Sir My name is Naushad. I live in Fatehpur Sikri Agra.Can Sir give me a chance to work with you?
Contact number 8881110010
Respected
This is vijay dongre from bhopal (mp)
I am serious work for surya samachar in mp.
Please guidance how iam join channel.
For contact 7000932612