बाराखंबा रोड नई दिल्ली से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका ओपिनियन पोस्ट से एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह यहां बतौर प्रधान संपादक जुड़ चुके हैं और संपादकीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
प्रदीप सिंह हिंदी मीडिया के बड़े नाम हैं और जिम्मेदार, गंभीर पत्रकारों में उनकी गिनती होती है। जनसत्ता मुंबई और दिल्ली के संपादक रहे प्रदीप सिंह ने बाद में अमर उजाला, आउटलुक, सीएनईबी चैनल में बड़ी जिम्मेदारियां संभाली। कुछ दिनों तक इंडिया न्यूज वाले विनोद शर्मा के अखबार आज समाज के संपादक भी रहे।
एक और सूचना के अनुसार लंबे समय तक प्रभात खबर झारखंड के हेड और कुछ दिनों पहले तक हिंदुस्तान के संपादक रहे ओमप्रकाश अश्क भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं और झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा को कोर्डिनेट कर रहे हैं। ओपिनियन पोस्ट में अमर उजाला में कई संस्करणों के संपादकीय प्रभारी रहे मृत्युंजय कुमार पहले ही बतौर संपादक जुड़ चुके हैं।