ओरछा वैसे तो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का कस्बा है लेकिन यह यूपी के झांसी जिला मुख्यालय से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर है. इस कस्बे में दर्जनों ऐतिहासिक आख्तानों के सजीव चिन्ह मिलते हैं. भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह विकास संवाद द्वारा आयोजित मीडिया कानक्लेव में शिरकत करने पहुंचे तो उन्होंने ओरछा के एक छोटे से हिस्से को शूट किया. ओरछा के लोग आज भी राम को अपना राजा मानते हैं इसीलिए यहां राम को रामराजा कहा जाता है और रामराजा को प्रतिदिन पुलिस विभाग गार्ड आफ आनर पेश करता है. संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :