पी7 चोर है… पी7 शर्म करो… पी7 प्रबंधन हॉय हॉय… (देखें अनशन स्थल की कुछ तस्वीरें)

Share the news

पी7 चोर है… पी7 शर्म करो… पी7 प्रबंधन हॉय हॉय… जी हां, ऐसी ही कई तख्तियां लगाकर, आफिस की दीवारों पर चिपका कर अनशन पर बैठे हैं दर्जनों पत्रकार. जबर्दस्त ठंढ में और अपने बीवी-बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर दर्जनों पत्रकार साथी खुद के साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ नोएडा में पी7 आफिस में अनशन पर बैठे हैं. कहा भी जाता है कि अगर पत्रकार अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ सकता तो वह दुनिया में चल रहे शोषण उत्पीड़न के खिलाफ कलम किस नैतिकता से उठा सकता है. तो, दर्जनों पत्रकार साथियों ने नोएडा में स्थित पीएसीएल और पर्ल ग्रुप के न्यूज चैनल पी7 के आफिस में डेरा डाल दिया है. 
.

इन सच्चे दिल पत्रकार साथियों को मैं सलाम करता हूं. ये लोग लगातार प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और तख्तियों पर नारे लिखकर आफिस के चारों ओर चिपका रहे हैं. पत्रकारों के आंदोलन को न तो कोई न्यूज चैनल कवर करता है और न ही कोई अखबार इसे छापता है. इसलिए हमारी आपकी, यानि सोशल मीडिया वालों की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब इस आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित प्रसारित करें ताकि धन्नासेठों, करप्ट अफसरों और हरामखोर नेताओं के बंद कान खुल सकें व पीड़ित पत्रकारों को न्याय मिल सके. एनसीआर में रहने वाले सभी पत्रकार व गैर-पत्रकार साथियों को धरना स्थल C-55, Sector-57, Noida पहुंचना चाहिए, भले ही घंटे भर के लिए सही. मैं तो चला अब आंदोलनकारियों के बीच. बिछौना वहीं बिछेगा. ये पूरा प्रकरण क्या है, इसे जानने के लिए इस लिंक http://goo.gl/AOXTbH पर क्लिक करके विस्तार से जान समझ सकते हैं. मौके से आईं कुछ तस्वीरें चस्पा कर रहा हूं….

भड़ास के एडिटर Yashwant Singh के Facebook वॉल से.

मूल खबर….

मुकर गए चिटफंडिये भंगू के चेले, नाराज पत्रकारों ने सेलरी के लिए पी7 आफिस में फिर अनशन शुरू किया

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *