दैनिक जागरण के दिल्ली राज्य ब्यूरो के प्रभारी अजय पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अजय पांडेय पूर्व में हिंदुस्तान और नई दुनिया में काम कर चुके हैं। वे दैनिक जागरण में दिल्ली सरकार देख रहे थे। अजय पांडेय के नौकरी छोड़ने से दैनिक जागरण को भारी क्षति पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि वे अपनी अगली पारी ट्रिब्यून के हिंदी अखबार के साथ शुरू करने जा रहे हैं और जहां उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज समाज अखबार अंबाला से खबर है कि संपादक अजय शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। वे हिन्दुस्तान दिल्ली के हिस्से बन गए हैं। बताया जा रहा है कि अजय शुक्ल को दिल्ली कार्यालय में बतौर एडिटर नियुक्त किया गया है। अजय अमर उजाला, दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर में भी काम कर चुके हैं।