Sunil Singh Baghel
ICIJ के काले धन को लेकर नए खुलासे pandora paper में अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जॉन शा, सचिन तेंदुलकर और स्व. सतीश शर्मा जैसे नाम है.. वैसे यह खबर मीडिया से गायब है…
The International Consortium of Investigative Journalists (ICIJ) दुनिया भर के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की वहीं संस्था है, जिसने पनामा पेपर लीक किए थे। यह ताजा सूची संस्था ने एक करोड़ से ज्यादा लीक्ड डॉक्यूमेंट के आधार पर तैयार की है। सोचिएगा अनिल अंबानी वही हैं जिनकी कंपनियां दिवालिया हो रही हैं.. जिनकी हफ्ते 15 दिन पुरानी कंपनी को राफेल लड़ाकू विमान से जुड़ा एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जा चुका है।
सचिन किसी परिचय के मोहताज नहीं है.. नीरो मोदी और मौजूदा सत्ता का रिश्ता सबको पता है।
क्या यह सब भी, ‘ना हम खाएंगे ना खाने देंगे’ के उदाहरण हैं..
ICIJ ने अपनी एक साल की खोजी पत्रकारिता और एक करोड़ से ज्यादा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ‘पंडोरा पेपर्स’ लीक में भारत समेत 91 देशों के वर्तमान एवं पूर्व नेताओं, अफसरों और मशहूर हस्तियों के वित्तीय रहस्यों को उजागर करने का दावा किया गया है।