Sumant Bhattacharya : UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार रहे Pankaj Pachauri ने अपनी टाइम लाइन में लिखा- ”Any one who thinks I was in favour of UPA govt is wrong I was advisor to Prime Minister of India & not to Congress. I am a Journalist and non politico.”
अब कोई समझाए कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव का पद क्या गैर राजनीतिक है… क्या इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित की जाती है… चरित्र प्रमाणपत्र मांगा जाता है.. क्या व्यवस्था में संशोधन की लड़ाई लड़ने वाले किसी पत्रकार को आजतक प्रधानमंत्री या किसी मुख्यमंत्री का प्रेस सचिव बनते देखा है आपने…
वरिष्ठ पत्रकार सुमंत भट्टाचार्य के फेसबुक वॉल से.
Comments on “पंकज पचौरी को कोई समझाए कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव का पद गैर-राजनीतिक होता है या नहीं”
प्रधानमंत्री या किसी राज्य के मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार का पद किसी चहेते को ही दिया जाता है.प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार में योग्यता के सन्दर्भ में तो नहीं कह सकता परन्तु राज्यों के मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार का पद पाने के लिए शायद ही योग्यता को प्राथमिकता दी जाती है.
आज तक इस पद हेतु कभी किसी प्रत्याशी का साक्षात्कार होते नहीं देखा या सुना. चाटुकारिता और “पहुँच” ही इस पद के लिए “”निर्धारित “” योग्यता हैं.