Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

गांधी जयंती पर पूरे उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का सत्याग्रह

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आव्हान पर लखनऊ, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा, फतेहपुर, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई, महोबा आदि जिलों में हुए कार्यक्रम, सत्याग्रह के बाद पत्रकारों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आहवान पर गांधी जयंती के दिन पूरे प्रदेश में सत्याग्रह का आयोजन किया गया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी एवं प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेय ने राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर सत्याग्रह का नेतृत्व किया, जिसमें जिलाध्यक्ष अली हसन, राकेश कश्यप, अनुराग शर्मा, देवेश नायक, बादशाह खान, शशिकांत पांडेय, सगीर अनवर, सदफ हसन, अली हसन, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी एलके तिवारी संजय सिंह, सुनील कुमार कुशवाहा, शहीद मोहम्मद, सलीम अंसारी, हिमांशु गर्ग, अमजद खान, नजीब अहमद, शकील अहमद, हसीब अहमद, चंद्र देव अवस्थी, अनिल शर्मा, रविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, आसिफ खान, पुनीत त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत पाठक, अमित शाह, फरीदी आदि तमाम पत्रकार शामिल हुए।

पीलीभीत में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शनिवार को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संबद्ध इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन नई दिल्ली की जनपद इकाई ने 2 अक्टूबर को विरोध दिवस मनाते हुए कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन परिसर में सत्याग्रह किया। पत्रकारों से जुड़ी हुई विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि बतौर आए तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ला को दिया गया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बरेली मंडल बरेली के अध्यक्ष निर्मल कांत शुक्ल, पीलीभीत जिलाध्यक्ष सुधीर दीक्षित एवं जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार गंगवार सहित पत्रकार गण कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने शांतिपूर्ण रूप से 2 घंटे का सत्याग्रह किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल निर्मल कांत शुक्ल, जिलाध्यक्ष सुधीर दीक्षित, जिला महामंत्री जितेंद्र गंगवार, मंडल संगठन मंत्री विनय कुमार सक्सेना, प्रांतीय कार्यकारिणी के राधा किशन रावत, असित शुक्ला, विभव शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, , तहसीन खान, जितेंद्र गुप्ता, अवनीश श्रीवास्तव, प्रांजल गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद, राजेंद्र वर्मा सहित तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मांग की है कि सभी पत्रकारों को कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मान्यता दी जाए। सभी श्रमजीवी पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी योजना सरकार लागू करें। वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट का कार्यान्वयन तब तक तब तक जारी रखा जाए, जब तक नया लेबर कोर्ट लागू नहीं हो जाता। पत्रकारों व मीडिया संगठनों पर लगाए गए झूठे मामले तत्काल वापस लिए जाएं। पत्रकारों लेखकों विचारों को अधिवक्ताओं और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं पर देशद्रोह कानून सहित काले कानूनों के तहत मामलों को ठोकना बंद करें। श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष योजना के तहत भुगतान बढ़ाएं और इसे अधिक मानवीय दृष्टिकोण के साथ लागू करें। सभी पत्रकारों के लिए पेंशन योजना आरंभ करें। देश के सभी पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा बिल तत्काल लागू करें।

मथुरा में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (रजि.) मथुरा इकाई द्वारा अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में एक 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, मधुसूदन शर्मा, गोपाल शर्मा, निरंजन सिंह धुरंधर, हेमंत शर्मा, सुभाष सैनी, दिनेश आचार्य, सुशील गोस्वामी, योगेश भारद्वाज, प्रकाश सैनी,लोकेश चौधरी, रमेश चंद,मातुल शर्मा,अन्नू पंडित, सुरेश सैनी, अमित भार्गव, गोविंद भारद्वाज, शिवशंकर शर्मा, बालकृष्ण अग्रवाल, रहिस कुरैशी, राजेश शर्मा, निर्मल राजपूत, मोहन मीणा, गौरव शर्मा, गिरीश ठाकुर,वकील खान, सुमित गोस्वामी, कौशलेंद्र चौधरी, अंशुल गौतम, अमित शर्मा, रामबाबू शर्मा, विजय नागपाल, दिनेश भारती, गोपाल जग्गा, दीपक सारस्वत, राजू चौहान, मनोहर पटेल, गोपाल चतुर्वेदी, गगन पंडित, राज ठाकुर, बीएल पांडेय, टीटू तोमर, रिंकू वर्मा, पिंटू सिंह, अनिल शर्मा, बिन्देश चतुर्वेदी, कालीचरण बिंदल, गौरव गोयल, सुबीर सेन, अमित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, वीरेंद्र आचार्य, रिंकू शर्मा, रवनीत मैसी, आर पी सिंह, कल्लन पंडित, रवि बघेल, सोनू गौतम, सलीम, कुलदीप दुबे, वाई पी शर्मा, राहुल, सुनील राज, योगेश चौधरी आदि पत्रकार शामिल रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फतेहपुर जिले में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश मंत्री पं. निर्मल सिंह यादव एवं मण्डल संयोजक मो. रशीद के नेतृत्व में सत्याग्रह आयोजित किया गया। रायबरेली में जिला संयोजक सुधीर मिश्र एवं सह संयोजक प्रदीप त्रिवेदी “दीप” की अगुवाई में शहीद चौक पर आयोजित सत्याग्रह में ज्ञान तिवारी, नफीस, दीपक सिंह, श्रवण शुक्ल, दिलीप, साहिल, मोनू आदि पत्रकारगण शामिल हुए। बरेली में प्रदेश कोषाध्यक्ष आलोक चौहान संघर्षी एवं महिला मण्डल अध्यक्ष गीता शर्मा व यूनियन के बरेली के जिलाध्यक्ष शहजाद अली के नेतृत्व में सत्याग्रह आयोजित हुआ। महोबा में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे की अगुवाई में जिले के पत्रकारों ने सत्याग्रह के तहत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डी एम व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के माध्यम से प्रधान मंत्री को भेजा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी0) के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर लखीमपुर खीरी की जिला इकाई द्वारा जनपद मुख्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ अरविंद चौरसिया तथा स्थानीय सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के कार्यालय प्रतिनिधि को दिया गया। साथ ही ज्ञापन की एक प्रति ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री ऑफिस, केंद्रीय गृह मंत्रालय व उत्तर प्रदेश सरकार को भी प्रेषित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कमल मिश्रा, दिलीप त्रिपाठी, उमंग गुप्ता, के के शुक्ला, रमाशंकर मिश्र, विपिन बिहारी बाजपेई, सत्यप्रकाश मिश्रा, कौशलेंद्र शुक्ला, अरुण सिंह, मयंक गुप्ता, फिरोज, सुशील रस्तोगी, पवन मौर्या आदि मौजूद रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement