वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने राजस्थान पत्रिका समूह के सलाहकार संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस बात का ऐलान फेसबुक के जरिए किया है. ओम थानवी का कहना है कि पत्रिका समूह से उनका निजी नाता है पर पठन-पाठन व लेखन के मकसद के लिए पत्रिका समूह से इजाजत ले ली है.
पढ़िए ओम थानवी का एफबी स्टेटस….
राजस्थान पत्रिका समूह के सलाहकार सम्पादक काम से आज मैंने इजाज़त ले ली है। कोई ख़ास वजह नहीं। बस कुछ लेखन, कुछ पठन-पाठन किया जाय। ‘पत्रिका’ से मेरा लगभग चार दशक का नाता है। गुलाब कोठारीजी और परिवार से घर की अंतरंगता है। इसलिए सलाह देने-लेने का अनौपचारिक सिलसिला तो बना रहेगा। लेखक, पत्रकार मित्र भी समूह को कृपया अपना सहयोग देते रहेंगे।