जयपुर : पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की प्रबन्ध कार्यकारिणी वर्ष 2015-16 के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्री राधारमण शर्मा और महासचिव पद पर श्री हरीश गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए है। श्री शर्मा अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार चुने गए है। श्री हरीश गुप्ता राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के भी अध्यक्ष है।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर श्री मुकेश कुमार मीणा और राहुल जैमन तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री डी. सी. जैन निर्वाचित घोषित किए गए है। जैन कोषाध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्वाचित हुए है। श्री जैमन पूर्व में कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। कार्यकारिणी के दस पदों के लिए श्रीमती जूही औदिच्य, श्रीमती बबीता शर्मा, श्री मुकेश चौधरी, श्री जयसिंह गौड़, श्री निखलेश कुमार शर्मा, श्री बाबूलाल भारती, श्री अभिषेक सिंह तंवर, श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, श्री अशोक कुमार भटनागर और छगन लाल शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए है।