भुलक्कड़ नितिन गडकरी (देखें वीडियो)

BALLIA में नितिन गडकरी भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी की सभा में प्रत्याशी का नाम बार बार वीरेंद्र तिवारी लेते रहे। और, देखिए, भाषण के आखिर में कितना हवाई टाइप का वादा करते हैं गड़करी। इसी को कहते हैं चुनावी भाषण। कुछ भी बोल जाइए, कुछ भी पेल जाइए।

भाजपा का मुद्दा हिन्दू-मुस्लिम पर आकर क्यों अटक जाता है?

…आखिर कब तक काटोगे नफरत की राजनीति की फसल? उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान चल रहा है। वैसे तो कई संगठन चुनावी समर में हैं पर असली मुकाबला सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा और भाजपा के बीच है। बसपा भापजा पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर उंगली उठा रही है तो सपा सरकार की उपलब्धियां गिना रही है और कांग्रेस केंद्र सरकार की खामियां गिनाकर अपने को साबित कर रही है। इन सबके बीच भाजपा केंद्र में ढाई साल से ऊपर हो जाने के बावजूद भावनाओं का सहारा लेकर वोटों का ध्रुर्वीकरण करने का खेल खेल रही है।

काटजू ने ऐलान किया- बिहार में होगी महागठबंधन की एकतरफा जीत

Sweep in favour of the Mahagathbandhan in Bihar

Markandey Katju : I predict not just a bare victory but a sweep in favour of the Lalu-Nitish alliance in the coming Bihar elections. This is based on simple mathematics. As I had said in an earlier post, voting in most states in India, including Bihar, is on the basis of caste and religion. The exception to this rule is when there is a wave.

एक्सप्रेस यूनियन से नायडू-नंदू गुट का सूफड़ा साफ, पीयूष-बीएन पैनल भारी जीत

नई दिल्ली । इंडियन एक्सप्रेस न्यूपेपर्स वर्क्स यूनियन के चुनाव में नायडू-नंदू गुट का सूफड़ा साफ। नायडू-नंदू गुट की यह लगातार दूसरी हार है। यूनियन के कल हुए चुनाव में कार्याकारिणी के तीन स्थानों को छोड़कर बाकी सभी पदों पर पीयूष-बीएन पैनल के उम्मीदवारों ने नायडू-नंदू गुट के उम्मीपदवारों को भारी अंतर से पराजित किया। अध्यक्ष पद पर बीएन पांडेय ने नंदू पाठक को तीस मतों से अधिक से हरा दिया। नायडू गुट के पाठक को 88 जबकि बीएन पांडेय को 118 मत मिले।

पत्रकार समिति का चुनाव : घोषणा पर कुकुरझौं-झौं, भड़की हेमंत एंड कम्‍पनी का शिगूफा – सजनी हम भी राजकुमार

लखनऊ : उप्र मान्‍यताप्राप्‍त संवाददाता समिति की नयी कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। पूरी प्रक्रिया 21 दिनों में सम्‍पन्‍न होने वाली है। इस चुनाव कार्यक्रम की शुरूआत 17 अगस्‍त 15 को होगी। इस दिन समिति के विभिन्‍न पदों के लिए नामांकन की शुरू हो जाएगा, जो 22 अगस्‍त तक चलेगा। इस समिति के लिए मतदान छह सितम्‍बर को होगा, जो मतगणना तक जारी रहेगा। चुनाव परिणामों की घोषणा उसी दिन कर दी जाएगी।

उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव के लिए कमेटी गठित

लखनऊ : वर्षों बाद उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव के लिए गत दिवस लखनऊ में आपसी सहमति हो जाने के बाद पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। 

बाराबंकी प्रेस क्लब चुनाव में अखिलेश अध्यक्ष और कृष्ण कुमार महामंत्री निर्वाचित

बाराबंकी। आखिरकार शनिवार को बाराबंकी प्रेस क्लब का चुनाव सर्वसम्मति से जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हो गया। इस दौरान पत्रकारों ने अखिलेश ठाकुर को अध्यक्ष, रमेश वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया को महामंत्री चुन लिया। उपाध्यक्ष पद के लिए सरफराज, ऑडीटर के लिए परवेज अहमद तथा कोषाध्यक्ष पद पर चन्द्रकांत मौर्या चुने गये। पत्रकारों ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी। 

इन्‍दौर प्रेस क्‍लब अध्यक्ष खारीवाल की सदस्यता समाप्त, चुनाव की अटकलें तेज

इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर इन दिनो घमासान छिड़ा हुआ है। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। उन्हें वर्ष 2010 में निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई गई थी। खालवाल की सदस्यता समाप्ति का आदेश प्रेस क्लब के महासचविव अरविंद तिवारी ने जारी की है। 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में राहुल जलाली का पूरा पैनल भारी मतों के अंतर से जीता

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में राहुल जलाली भारी मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उन्हें 206 मतों के मुकाबले कुल 792 मत मिले। उनके अलावा उपाध्यक्ष पद पर 323 मतों के जवाब में श्री कृष्णा 842 वोटों से विजयी घोषित किए गए। जनरल सेक्रेटरी पद पर नदीम 389 मतों के समानांतर 884 वोट से निर्वाचित हुए। विनीता यादव 370 के मुकाबले 828 मतों से ज्वाइंट सेक्रेटरी चुन ली गईं। कोषाध्यक्ष पद पर अरुण जोशी को 443 मतों के मुकाबले 870 वोट मिले। 

दिल्ली प्रेस क्लब चुनाव 30 को, लाहरी और जलाली पैनल आमने-सामने

दिल्ली प्रेस क्लब का चुनाव 30 मई को है। दो पैनल मैदान में हैं। एक गौतम लाहरी का और दूसरा राहुल जलाली का। राहुल के पैनल में जहां, कई पुराने चेहरे मैदान में हैं, लाहरी का पैनल बदलाव के ताकत आजमा रहा है। इस बार चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों का एक लाख रुपये जमानत राशि के रुप में जमा करना पड़ रहा है जिसको चुनाव में मुद्दा बनाया गया है। दोनों पैनलों के अपने-अपने दावे हैं। 

दिल्ली प्रेस क्लब चुनाव में राहुल जलाली-नदीम पैनल की तरफदारी

दिल्ली : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का 30 मई, 2015 को चुनाव होने जा रहा है। चुनाव में राहुल जलाली-नदीम पैनल के लिए वोट मांग रहे पैरोकारों का कहना है कि इस बार का चुनाव काफी अहम है। इस साल प्रेस क्लब की नई इमारत की नींव रखी जानी है। पैनल का दावा है कि क्लब की बेहतरी के लिए कार्यकारिणी के तहत कई उप-समितियां गठित करेंगे और उनमें कर्मठ सदस्यों को मनोनीत करेंगे। मीडिया से जुड़ी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएग। फिल्म क्लब, गोष्ठियां, सेमीनार और खेलों से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रेस क्लब में कीमतों को तर्कसंगत बनाए रखने के लिये गंभीर प्रयास किये जाएंगे। वैट, सेल टैक्स, सर्विस टैक्स जैसे सरकारी करों में रियायत के लिए सरकार से बातचीत की जाएगी।

मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव जल्द कराने पर रायशुमारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त संवाददाता प्रभात त्रिपाठी अपने सभी साथियों के सामने उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के असंवैधानिक कार्यकाल और शीघ्र से शीघ्र नये चुनाव कराने के एलान के लिये राय लेना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि क्या वक्त नहीं आ गया कि इसका एलान जल्द से जल्द किया जाये। वह लिखते हैं कि मैंने अपने सभी साथियों के सामने कुछ सवाल रखे हैं, क्या यह सवाल सही है, अगर सही है तो मुझे मेल के माध्यम से अपनी राय दें कि इस कार्य के लिये आगे की रणनीति क्या रखी जाये और क्या होनी चाहिये। इस सप्ताह सभी की राय से कोई बैठक का आयोजन हो जाये तो सभी पत्रकारों के हितों के लिये अच्छा होगा। 

इंडियन फेडरेशन ऑफ मीडिया के अध्यक्ष बने राधावल्लभ और चौकसे महासचिव

बिलासपुर / भोपाल : इंडियन फेडरेशन ऑफ मीडिया की अंतरप्रांतीय बैठक में पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। मध्यप्रदेश के राधावल्लभ शारदा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के शिवकुमार शर्मा को सेकेट्री जनरल बनाया गया। राधावल्लभ शारदा ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राम मोहन चौकसे को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। चौकसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का सह-प्रभार भी संभालेंगे।   

इंडियन वुमेन प्रेस कार्प (IWPC) के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

 

इंडियन वुमेन प्रेस कार्प यानि IWPC का वर्ष 2015-16 के लिए चुनाव संपन्न हो गया. टीके राजलक्ष्मी, शोभना जैन और रविंदर बावा सहित सभी पदधिकारी व कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है. महिला पत्रकारों के इस संगठन की स्थापना का 21वां वर्ष चल रहा है. इस संगठन में करीब 700 से अधिक महिला पत्रकार सदस्य हैं. इस वर्ष के लिये घोषित टीम इस प्रकार है…

पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव नतीजे घोषित, राधारमण शर्मा अध्यक्ष और हरीश गुप्ता महासचिव निर्वाचित

जयपुर : पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की प्रबन्ध कार्यकारिणी वर्ष 2015-16 के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्री राधारमण शर्मा और महासचिव पद पर श्री हरीश गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए है। श्री शर्मा अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार चुने गए है। श्री हरीश गुप्ता राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के भी अध्यक्ष है।

नदीम अहमद काजमी ने बिल्डर से कांट्रैक्ट साइन करने की इच्छा के कारण प्रेस क्लब इलेक्शन टलवाया?

: Raise a voice against delay in elections and demand immediate elections : New Delhi : On March 23, 2015, the office bearers and managing committee of the PRESS CLUB OF INDIA (PCI) held a meeting in which it was decided to postpone the Club’s elections, which were originally scheduled to take place in March. 

सहारा समय चैनल ने दिया चुनाव में वसूली का टार्गेट

झारखण्ड में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मीडिया में चुनावी खर्चे की वसूली की चर्चा शुरू हो गयी है। इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम है इन दिनों विवादों से ग्रस्त कंपनी के चैनल सहारा समय बिहार झारखण्ड का। विगत चार नवम्बर को रांची कार्यालय में हुई बैठक में सभी रिपोर्टरों को चुनाव में टार्गेट का टास्क दिया गया था। इस बैठक में बिहार झारखण्ड के चैनल हेड भी उपस्थित थे।

चुनाव खत्म होने के बाद ‘साधना न्यूज हरियाणा’ में भी छंटनी का दौर शुरू

‘साधना न्यूज़ हरियाणा’ में भी छंटनी का दौर शुरू हो गया है. कुछ मीडियाकर्मियों की नींद तब उड़ गई जब उन्हें एचआर डिपार्टमेंट के तरफ से फोन करके कहा गया कि आप कल से ऑफिस मत आना, आपको ऑफिस के तरफ से निकला जा रहा है. कारण पूछने पर बताया गया कि हमें कुछ भी पता नहीं, ऊपर से आर्डर है. जब ऊपर के लोगों से बात की गई तो पता चला कि उनके पास बजट नहीं है इतने लोगों को सेलरी देने के लिए. अजीब बात ये है कि छंटनी की लिस्ट में जिन लोगों के नाम है उनकी सेलरी दस हजार रुपये से भी कम है और ये वही लोग हैं जिनका इलेक्शन से पहले वीकली आफ तक कैंसल कर दिया गया था. इन लोगों से 8 घंटे के शिफ्ट में 10 घंटे तक काम लिया जाता था.

इत्ता सारा सफ़ेद धन आवे कहाँ से जो हर अख़बार टीवी ख़रीद लेवे?

Om Thanvi : इसके बावजूद समर्थन के लिए दोस्तों और दुश्मनों के सामने याचक बने बैठे हैं? … और मितरो, इतना (सफेद) धन आवे कहाँ से है?

पोलिंग बूथों में जबरदस्ती घुसने पर जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा पर केस दर्ज

हिसार : विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान 15 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एस्सेल समूह के चेयरमैन और जी मीडिया कारपोरेशन के चेयरमैन सुभाष चंद्रा के खिलाफ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा को मतदान के दिन दो बूथों में जबरदस्ती घुसना और पोलिंग एजेंट्स के आईकार्ड चेक करना महंगा पड़ गया है। इंडस्ट्रियल एरिया के बूथ नंबर 114 और 115 के रिटर्निंग ऑफिसर और जीएम रोडवेज कुशल कटारिया ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में सुभाष चंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

जी मीडिया के मालिक सुभाष चंद्रा ने पोलिंग बूथ पर दिखाई दादागिरी

जी मीडिया के मालिक सुभाष चंद्रा व उनके समर्थकों ने हिसार पोलिंग बूथ पर दादागिरी दिखाकर पोलिंग एजेंट को हड़काते नजर आए। सुभाष चंद्रा खुद अपने चैनल के कैमरामैन के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उनके साथ आए हुए लोग पोलिंग एजेंटों को धमकाते हुए मतदान पहचान पत्र की जांच करने लगे। जब इस तरह का बर्ताव बाकी अन्य चैनल के पत्रकारों ने देखा तो उनसे सवाल किया कि वे किस हैसियत से किसी के मतदान पत्र की जांच कर रहे हैं।

भाजपा का चुनावी वादा, सत्ता में आने पर महाराष्ट्र के पत्रकारों को मिलेगी पेंशन

महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के वयोवृध्द पत्रकारों को हर माह 1500 रूपये पेन्शन देने का वादा किया है। महाराष्ट्र पत्रकार हमला विरोधी कृती समिती के ओर से राज्य के सभी प्रमुख राजनैतिक दलों को एक पत्र लिखकर पत्रकारो के मांगों के विषय में अपनी भूमिक चुनाव घोषणा पत्र के माध्यम से स्पष्ट करने की मांग की थी।

पत्रकारों को चुनावी मौसम में जो कुछ मिले रख लेना चाहिए : गडकरी

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकारों से यह कह कर विवाद छेड़ दिया है कि पत्रकारों को चुनावी मौसम में जो भी (रकम) मिले उन्हें रख लें। गडकरी ने तटीय कोंकण के सावंतवाडी में शनिवार को एक चुनाव रैली में कहा, ‘अगले 10..12 दिनों में पत्रकारों को लक्ष्मी दर्शन होंगे।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘चाहे वे संवाददाता हों या संपादक, संवाददाताओं, अखबारों और उनके मालिकों के लिए अलग..अलग पैकेज हैं।’