Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पढ़िए पत्रकार पूजा का फरीदाबाद के पत्रकारों को भेजा आखिरी ई-मेल जिससे उसकी बेगुनाही साबित होती है

पूजा तिवारी ने फरीदाबाद के सभी जर्नलिस्टों से सहायता माँगी थी. लेकिन वह अपनी लड़ाई अकेली ही लड़ती रही. पूजा तिवारी ने मीडिया को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसने अपना पक्ष रखा था. मेल का कंटेंट ये है…

पूजा तिवारी ने फरीदाबाद के सभी जर्नलिस्टों से सहायता माँगी थी. लेकिन वह अपनी लड़ाई अकेली ही लड़ती रही. पूजा तिवारी ने मीडिया को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसने अपना पक्ष रखा था. मेल का कंटेंट ये है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं पूजा तिवारी “IaminDNA”, Zee Digital Convergence Limited से फरीदाबाद की रिपोर्टर हूँ। सितंबर 21, 2015 को मैंने बतौर रिपोर्टर IaminDNA ज्वाइन  किया था और फरीदाबाद शहर में कई एक्सक्लूसिव और खोजी खबरों पर काम भी किया हैं। हाल ही में मैंने एक विश्वसनीय सूत्र की सूचना पर मार्च 9, 2016 की शाम को एक झोलाछाप डॉक्टर- डॉ. धवल सिंह पर स्टिंग किया था। मुझे यह भी बताया गया था की यह डॉक्टर महिलाओं को MTP (Medical Termination of Pregnancy) किट देता हैं और MTP भी करवाता हैं। इन सब सूचनाओं के आधार पर मैंने अपने संस्थान में चर्चा की जिसके चलते मुझे स्टिंग करने की अनुमति मिली।

चूंकि मैं एक लड़की हूँ तो इस स्टिंग के लिए मैंने अपने एक पुरुष मित्र का सहयोग लिया जिनका नाम अनुज मिश्रा हैं। चूँकि अनुज मिश्रा पीछे से मीडियाकर्मी रहा हैं तो मैंने उनका सहयोग लिया। यहाँ बात भी मैंने अपने संस्थान में बता दी थी। यह स्टिंग हम लोगों ने दयाल नगर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में किया था। मैं वहा बतौर मरीज़ बनकर के गयी थी ताकि MTP संबंधित जानकारी हासिल की जा सके। अनुज मिश्रा ने स्टिंग की प्लानिंग के अनुसार मेरे पति होने की भूमिका निभाई।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अनुज मिश्रा ने डॉक्टर धवल सिंह को अपने विश्वास में ले कर के कहा की मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है और इनका MTP कराना है। इस बात पर डॉक्टर ने कहा मैं सब करवा दूंगा, मेरे शहर की जानी मानी गायनाकोलोजिस्ट डॉक्टर अर्चना गोयल से अच्छे संपर्क हैं। मेरे एक फ़ोन करने पर वो सब कुछ कर देंगी। उनका PRO मेरा मित्र है और MTP से ले कर के वो सारे सर्जिकल भी कर देंगी। मैं उनको पर्सनली भी फ़ोन कर दूंगा। डॉक्टर अर्चना गोयल का विजिटिंग कार्ड भी उसने हमें दिखाया। जिसकी हमने फोटो भी ली थी।  इसके बाद उसने शहर के जाने माने ट्यूबरक्लोसिस के डॉक्टर रमन कक्कर का नाम भी लिया और साथ ही खुद को बीके हॉस्पिटल का डॉक्टर भी बताया। फिर हम लोग वहा से चले आये।

यहाँ सब कुछ मैंने अपने बॉस को बताया और उन्होंने कहा था की डॉक्टर अर्चना गोयल का भी वर्जन लो। 12 मार्च, 2016 को अनुज ने डॉक्टर अर्चना गोयल को फ़ोन किया। चूँकि ये स्टिंग डॉक्टर धवल सिंह पर था जिसने डॉक्टर अर्चना का नाम लिया था तो फ़ोन पर डॉक्टर अर्चना को सब कुछ बताना ठीक नहीं था। न ही यहाँ मेरी या अनुज की कोई गलत इंटेंशन थी। एक नार्मल कोर्स में फ़ोन किया गया था जिसमें अनुज ने डॉक्टर अर्चना को साफ़ कहा है कि हमारी एक टीम ने एक झोलाछाप डॉक्टर पर स्टिंग किया हैं और वो आपका नाम MTP के संदर्भ में ले रहा हैं। आप जानी मानी डॉक्टर हैं तो आपसे मिलना हैं क्योंकि आपका पक्ष भी जानना हैं और टीम को न्यूज़ चलानी हैं और इस पर आगे कारवाही भी करनी हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फ़ोन पर डॉक्टर अर्चना ने झोलाछाप का नाम भी पुछा लेकिन अनुज ने नहीं बताया क्योंकि ये एक स्टिंग ऑपरेशन था तो फ़ोन पर सब कुछ बताना उचित नहीं था। इसके बाद डॉक्टर अर्चना ने अनुज को कहा शाम तक आपको बताती हूँ। शाम को अनुज के पास डॉक्टर अर्चना का फ़ोन आया जो कि अनुज ने नहीं उठाया क्योंकि वो उस समय कहीं व्यस्त थे। अनुज ने मुझे मैसेज किया और कहा कि डॉक्टर अर्चना से बात कर लो वो मुझे फ़ोन कर रही हैं। आप उनसे टाइम ले लो और अपनी न्यूज़ बनाओ।

मैंने डॉक्टर अर्चना को फ़ोन किया और बताया की मैं Iamin DNA से हूँ और मैंने एक स्टिंग किया हैं। तब डॉक्टर अर्चना ने 14 मार्च, 2016 सोमवार को 1 बजे मिलने का समय दिया। सोमवार को 1 बजे हम डॉक्टर अर्चना गोयल से उनके प्राइवेट क्लिनिक गोयल नर्सिंग होम में जा कर के मिले। उन्होंने खुद न बात करते हुए हमे डॉ. अनिल गोयल उनके पति से मिलवाया और बात करने को कहा और वे खुद वह से उठ कर के चली गयी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने डॉ. अनिल गोयल को सारा मामला बताया और स्टिंग की वीडियो भी उनके कहने पर दिखाई। डॉ. अनिल गोयल ने मुझसे पुछा भी की अभी तक आपने खबर तो नहीं चलायी और बीच में उन्होंने हमारा फ़ोन भी चेक किया था कि कही हम कुछ रिकॉर्ड तो नहीं कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा भी था कि एक झोलाछाप आपकी पत्नी का नाम ले रहा है इस बारे में आप क्या कहना चाहते हैं। तब डॉक्टर अनिल गोयल ने मुझसे झोलाछाप डॉ. धवल सिंह का नंबर माँगा और कहा कि इससे बात कर के मैं आज ही आपको बताऊंगा। मैंने उन्हें कहा भी कि आज अपना वर्जन दे दीजियेगा क्योंकि न्यूज़ सबमिट करनी हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया की आज ही शाम तक आपको बताता हूँ।

इस के बाद उस दिन डॉक्टर अनिल गोयल का मेरे पास कोई फ़ोन नहीं आया जिसके चलते हम लोग अगले ही दिन मंगलवार को डॉक्टर रमन कक्कर से मिलने गए जिनका नाम भी उस झोलाछाप डॉक्टर ने स्टिंग के दौरान लिया था। डॉक्टर कक्कर के न मिलने पर हम लोग फिर सीधे सीएमओ डॉ. गुलशन अरोड़ा से मिले। मैंने सीएमओ को सारे  मामले से अवगत कराया। सीएमओ ने मेरे काम को सराहा और मुझसे अपनी टीम जो कि रेड मारती है, में शामिल होने के लिए भी कहा। उन्होंने मुझे बताया कि पहले भी इन लोगों के खिलाफ शिकायतें आ चुकी हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉ. धवल सिंह व डॉ. अर्चना गोयल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए उन्होंने मुझे आश्वासन भी दिया। चूंकि डॉ. अनिल गोयल द्वारा हमें इस संबंध में कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला लिहाज़ा उसी दिन मैंने वो खबर अपने संस्थान को वीडियो और सीएमओ के बाइट के साथ भेज दी थी। इसके चार दिन बाद डॉ. अनिल गोयल का मेरे पास फ़ोन आया था जिसमें उन्होंने मुझसे कहा की डॉ. धवल सिंह का फोन बंद है। 1 अप्रैल, 2016 को डीएनए ने यहाँ खबर लाइव कर दी जिसके बाद दिनांक 8 अप्रैल, 2016 को डॉ. अनिल गोयल ने मेरे और अनुज मिश्रा के खिलाफ FIR कर दी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया की हम दोनों पत्रकार पिछले 15 दिनों से उन्हें 2 लाख रुपए मांगने के लिए ब्लैकमेल कर रहे है। उन्होंने पुलिस को कोई सीडी और एक कॉल रिकॉर्डिंग भी भेजी जिस पर पुलिस ने बगैर हमारा पक्ष जाने व सुने तुरंत एफआईआर नंबर 166/16 दर्ज कर दी। 9 अप्रैल को पुलिस अनुज को थाने ले गयीं। मुझे पता चला तो मैं खुद वह पहुँची।

सेंट्रल थाने में एसएचओ भारत भूषण और एसीपी सेंट्रल को उपरोक्त सारी सच्चाई से अवगत कराया गया तथा ऐसा कोई भी तथ्य सामने नहीं आया जिससे उपरोक्त एफआईआर सही दर्ज की जानी प्रतीत होती हो। डॉक्टर अनिल गोयल ने एक सीडी और एक आडियो काल रिकॉर्डिंग भी भेजी थी। जब वो चलायी गयी तो सीडी खाली निकली और आडियो काल रिकॉर्डिंग में वही रिकॉर्डिंग थी जिसमे अनुज ने डॉक्टर अर्चना से मिलने का समय माँगा था। कोई पुख्ता सबूत न मिलने पर एसीपी ने हमे जाने दिया और आगामी होने वाली तफ्तीश में पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन लिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अहम सवाल जिनकी तरफ मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी-

-मेरा स्टिंग एक फ़र्ज़ी झोलाछाप डॉक्टर धवल सिंह के खिलाफ था न की डॉक्टर अर्चना गोयल के खिलाफ तो एफआईआर मेरे और अनुज मिश्रा के खिलाफ क्यों हुई?
-जब डॉक्टर अर्चना गोयल ने इस बात की रिकॉर्डिंग कर ली थी कि पत्रकारों ने उनसे मिलने का समय मांगा। तो फिर जब लगातार 15 दिनों तक जैसा कि एफआईआर में डॉ अनिल गोयल ने दर्ज करवाया है कि दो लाख रूपये मांगे गये तो उसकी रिकॉर्डिंग क्यों नहीं है?
-पुलिस प्रशासन की जांच एक तरफा हैं, डॉ. धवल सिंह की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जो की अभी फरार है और न ही डॉ. अनिल गोयल से कोई पूछताछ कर रहा है
-अगर 15 दिन से ब्लैकमेल कर रहे थे 1 अप्रैल को खबर रिलीज होने के के बाद एफआईआर 8 अप्रैल को क्यों?
-पुलिस ने बिना किसी सबूत तथा बिना हमारा पक्ष जाने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस पर ऐसा क्या दबाव था कि उन्होंने इतना भी जानना उचित नहीं समझा कि मैं असल पत्रकार हूँ या जाली पत्रकार जबकि एफआईआर में हमारे मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से दर्शाये गए हैं जिससे पुलिस आसानी से हमसे संपर्क कर सकती थी।
-क्या हमारे द्वारा ऐसा कोई संज्ञेय अपराध किये जाने की संभावना बाकी रह गयी थी जबकि प्रथम सूचना रिपोर्ट में साफ लिखा है कि हमारे द्वारा स्टिंग ऑपरेशन पहले ही चलाया जा चुका था।
-असली गुनाहगार डॉ धवंल सिंह फरार है। पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ पा रही?
-फर्जीवाड़े का मामला तब बनता है जब वो कोई फेक आईडेंटिटी यूज करे! यहां ऐसा कुछ नहीं था! तो फिर हम लोगों ने फर्जीवाड़ा कहां किया?
-मैं नौ सालों से पत्रकारिता कर रहीं हूँ। कई बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुकी हूं तो मुझे फर्जी पत्रकार कह कर एफआईआर कैसे दर्ज की गयी?
-शाम को मीडिया कर्मियों ने ही यह खबर ऑनलाइन चलाई जिसमें एसएचओ भारत भूषण ने यह स्टेटमेंट दिया की आरोपी फरार हैं जबकि हम थाने में ही मौजूद थे।
– यहीं नहीं कई मीडिया पोर्टल्स पर मेरी फ़ोटो बिना मेरे इज़ाज़त के फेसबुक से निकालकर लगाईं गयी।
– 17 अप्रैल, 2016 को दैनिक भास्कर ने यह खबर चलायी वो भी एसएचओ के हवाले से की मेरे संस्थान ने मुझे अपना कर्मचारी मानने से इनकार कर दिया जबकि मेरे संस्थान से लैटर एसएचओ के पास जा चुका है।
– आप सभी से मेरा निवेदन है कि संकट की घड़ी में मेरा साथ दें। मेरी लड़ाई झूठ के खिलाफ़ है और मुझे न्याय दिलाने में मेरा साथ दें। 9 साल के मेरे कैरियर में ऐसी कभी कोई बात नहीं हुईं है और न ही मैंने आज तक किसी भी व्यक्ति से कोई नाजायज़ तौर पर पैसा लिया है। आज आप लोगों के स्टैंड की ज़रूरत है। कृपया मेरा साथ दें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

-पूजा तिवारी

इसे भी पढ़ें….

Advertisement. Scroll to continue reading.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement