अमर उजाला गोरखपुर के स्थानीय संपादक पद से हटाए गए प्रभात सिंह के बारे में सूचना है कि वह नोएडा मुख्यालय में निशीथ जोशी की केबिन में बैठने लगे हैं. जोशी जी के रिटायर हो जाने के कारण केबिन खाली पड़ी हुई थी. प्रभात सिंह को लेकर दो तरह की चर्चाएं हैं. उन्हें छोटी यूनिट गाजियाबाद का संपादक बनाया जा सकता है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि प्रबंधन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने के वास्ते नोएडा बुलाकर बिठाया है. एक कुचर्चा यह भी है कि प्रभात को शंट करने के लिए नोएडा लाया और बिठाया गया है. देखना है कि आगे के दिनों में प्रभात सिंह का क्या हश्र होता है.