Jaishankar Gupta : बहुत बहुत धन्यवाद। आभार। आप सभी मित्रों, परिचितों और शुभचिंतकों के सहयोग, समर्थन और शुभकामनाओं की बदौलत प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में मुझ अकिंचन को लगातार दूसरी बार भारी मतों के अंतर से जीत मिली है।
अध्यक्ष पद के लिए मुझे कुल पड़े 328 मतों में से 181 मत प्राप्त हुए जबकि हमारे विरुद्ध अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े हमारे मित्र श्रीकृष्णा को 99 और आलोक कुमार को 28 मत प्राप्त हुए। कुछ मत रद्द भी हो गये। मतगणना के आधिकारिक आंकड़े संलग्न कर रहा हूं। एक बार फिर सबका धन्यवाद और आभार।
इसे भी पढ़ें-